झारखंड से बाहर की एक्सपर्ट कमेटी करेगी देवघर रोपवे हादसा की जांच
देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे हादसा की जांच झारखंड के बाहर के तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे। इसे लेकर दो-तीन दिनों में तकनीकी जांच कमेटी का गठन कर दिया जायेगा।
- पर्यटन विभाग ने शुरु की आंतरिक जांच
- हाई कोर्ट में मामले में 25 अप्रैल को होगी सुनवाई
रांची। देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे हादसा की जांच झारखंड के बाहर के तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे। इसे लेकर दो-तीन दिनों में तकनीकी जांच कमेटी का गठन कर दिया जायेगा।
त्रिकूट रोप वे दुर्घटना में मृतक परिजनों को 25-25 लाख दामोदर रोप वे कम्पनी देगी, मृतक परिजनों के लिए चेक ज़िला प्रशासन को मैंने कम्पनी को सौंपने का निर्देश दिया #DeogharRopewayAccident pic.twitter.com/smsbAJMXRp
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 15, 2022
स्टेट गवर्नमेंट कमेटी में शामिल करने के लिए ऐसे विशेषज्ञों की तलाश कर रही है जो रोप वे से संबंधित तकनीकी दक्षता रखते हैं। विशेषज्ञों को कमेटी में शामिल करने से उन संस्थानों या संगठनों से अनुमति ली जाएगी, जहां वे कार्यरत हैं।इधर, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने अपने स्तर से भी रोप वे के निर्माण, संचालन से संबंधित पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इसे लेकर संबंधित सभी दस्तावेज जुटाये जा रहे हैं।
रोपवे दाहसा मामले में झारखंड हाईकोर्ट में 25 अप्रैल को सुनवाई होनी है। इसलिए कोर्ट को पूरी जानकारी देने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अभी तक हादसा के कारणों का पता चला है उसके अनुसार घटना पुली से रस्सी के उतरने से हुआ। इस कारण ट्राली का मूवमेंट नहीं हो सका, जबकि कुछ ट्राली चट्टानों से टकरा गए। यह भी कहा जा रहा है कि पुली से रस्सी के उतरने की घटना संभवत: पहली बार हुई है।
राकेश व शोभा की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज
त्रिकुट रोप वे हादसे में सैलानी शोभा देवी और राकेश मंडल की मौत के मामले में मोहनपुर पुलिस स्टेशन में यूडी केस दर्ज किया गया है। मोहनपुर सीओ विवेक किशोर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि दस अप्रैल को त्रिकुट रोप वे हादसे के बाद फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए रेस्क्यू वर्क शुरू किया गया। फंसे हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास राहत दल के कर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे थे।
इसी क्रम में 11 अप्रैल को राकेश मंडल व 12 अप्रैल को शोभा देवी की हादसे में मौत हो गई। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा गया है कि इसके लिए कोई दोषी नहीं है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं। इस हादसे में मारे गई एक अन्य महिला सुमंति देवी के मामले में उसके जेठ के बयान पर मोहनपुर पुलिस स्टेशन में पहले एक मामला दर्ज किया गया था।