IIT ISM Dhanbad के पांच स्टूडेंट्स को मिला 56 लाख का पैकेज, रिकार्ड 1082 कैंपस प्लेसमेंट

इंडिया के टॉप माइनिंग इंस्टीच्युट्स में से एक IIT ISM में 2023 बैच के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड 1082 स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन हुआ है। इस बार का सर्वाधिक एनुअल पैकेज 56 लाख रहा है। इंस्टीच्युट्स के कुल पांच स्टूडेंट को 56 लाख LPA का पैकेज मिला है।

IIT ISM Dhanbad के पांच स्टूडेंट्स को मिला 56 लाख का पैकेज, रिकार्ड 1082 कैंपस प्लेसमेंट
आइआइटी में रिकार्ड कैंपस सेलक्शन।

धनबाद। इंडिया के टॉप माइनिंग इंस्टीच्युट्स में से एक IIT ISM में 2023 बैच के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड 1082 स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन हुआ है। इस बार का सर्वाधिक एनुअल पैकेज 56 लाख रहा है। इंस्टीच्युट्स के कुल पांच स्टूडेंट को 56 लाख LPA का पैकेज मिला है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Illegal mining case : ED को मिला पंकज मिश्रा के साथ भगवा और टिंकल के करोड़ों रुपयों के लेन-देन का सुबूत
IIT ISM में इस बार प्लेसमेंट का कुल औसत पैकेज 16.99 LPA (एनुअल पैकेज) रहा है। इस बार कुल 148 स्टूडेंट्स को 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं, 642 स्टूडेंट्स ऐसे हैं; जिन्हें 10 से 30 लाख रुपये के बीच पैकेज मिला है। इसी तरह 292 स्टूडेंट्स को पांच से 10 लाख रुपये के पैकेज मिला है। IIT ISM के 11 स्टूडेंट्स को तो इंटरनेशनल कंपनियों के भी ऑफर मिले हैं।

कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट
इस बार कैंपस में कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स रहे हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 167 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है। इसमें एनुअल पैकेज भी औसतन 27.29 लाख रुपये रहा है। इस ब्रांच के पांच स्टूडेंट्स को 56 लाख का पैकेज मिला है।सिविल इंजीनियरिंग के और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छह-छह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आठ और इंटीग्रेटेड एमटेक के आठ स्टूडेंट्स को 51-51 लाख पैकेज मिला है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पांच स्टूडेंट्स को 52 लाख पैकेज, जबकि इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग के छह और इंजीनियरिंग फिजिक्स के आठ एवं माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के सात स्टूडेंट्स को 44-44 लाख एनुअल पैकेज पर सलेक्शन हुआ है।

सबसे अधिक कैंपस सलेक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 177, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 175, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 167, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 161, मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के 146 और सिविल इंजीनियरिंग के 119 स्टूडेंट्स हुआ है। इनका एनुअल पैकेज 39 से 56 लाख रुपये है। 536 स्टूडेंट्स को 15 हजार से दो लाख रुपये के एनुअल पैकेज पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।
कोर्स सलेक्टेड स्टूडेंट्स
बीटेक : 662
ड्यूल डिग्री : 20
इंटीग्रेटेड एमटेक : 52
एमएससी : 61
एमटेक : 215
एमबीए : 55
समर प्लेसमेंट सीजन 24 जुलाई से
आईआईटी आईएसएम ने 2023-2024 के समर प्लेसमेंट सीजन की डेट जारी कर दी है। 2024 के लिए डे जीरो 24 जुलाई से 27 जुलाई तक निर्धारित है। कैंपस डे से पहले डे जीरो का आयोजन किया जाता है। इसमें ऑफलाइन-ऑनलाइन इंटरव्यू एवं सलेक्शन प्रक्रिया होती है। 23 जुलाई की रात 12 बजे से डे जीरो शुरू हो जायेगा। 27 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन के प्लेसमेंट की शुरुआत सात अगस्त से 10 अगस्त तक होगी। इसी तरह 2024 के लिए फुल टाइम हायरिंग बैच के लिए आनलाइन टेस्ट एक सितंबर को है। 2023 के लिए डे जीरो एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। पहले दिन का कैंपस प्लेसमेंट दो दिसंबर से शुरू है।
प्लेसमेंट रेट बढ़ता रहा
2021-22 : आन कैंपस 1072, आफ कैंपस 17, हायर स्टडीज 23, कुल 1089, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 23 प्रतिशत स्टूडेंट्स का सलेक्शन।
2020-21 : आन कैंपस 716, आफ कैंपस 26, हायर स्टडीज तीन, कुल 742, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन सलेक्शन
2019-20 : आन कैंपस 699, आफ कैंपस 154, हायर स्टडीज 142, कुल 995, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 28.3 प्रतिशत स्टूडेंट्स का सलेक्शन।
2018-19 : कुल चयनित 663, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 25 प्रतिशत स्टूडेंट्स का सलेक्शन।