धनबाद में 30 जून को चार कोरोना पॉजटिव मिले, छह स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं

धनबाद जिले में बुधवार 30 जून को चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। छह कोरोना पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है। 

धनबाद में 30 जून को चार कोरोना पॉजटिव मिले, छह स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं
  • विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए,धनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
  • रेलवे भूली व निरसा पॉलिटेक्निक में एक जुलाई से एडमिट नहीं होंगे पेसेंट

धनबाद। जिले में बुधवार 30 जून को चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। छह कोरोना पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,373 हो गयी है। इनमें से 15,964 ठीक हो चुके हैं। अब तक 379 की मौत हुई है। अभी जिले में मात्र 30  एक्टिव केस हैं। 

3029 की जांच में सभी मिले कोरोना नेगेटिव

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 3029 व्यक्तियों की जांच की गई। इस संबंध में डीसी ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 3029 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई।डीसी ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2239, आरटी पीसीआर से 458, ट्रू-नाट से 331, आइएनएएटी से एक व्यक्ति की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में लगातार टेस्टिंग जारी रहेगी।

कोरोना को हराकर छह डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज छह व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज छह व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से उनको हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया है। इस अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
रेलवे भूली व निरसा पॉलिटेक्निक में एक जुलाई से एडमिट नहीं होंगे पेसेंट

कोरोना संक्रमित पेसेंट की संख्या में कमी दर्ज होने के कारण बृहस्पतिवार, एक जुलाई 2021, से क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली एवं निरसा पॉलिटेक्निक डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती नहीं किया जायेगा।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों धनबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इसको देखते हुए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर को एक जुलाई से स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी वरीय इंसीडेंट कमांडर एवं इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में उपचार के लिए भेजना सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने बताया कि दोनों सेंटर में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को टीकाकरण एवं टेस्टिंग के कार्य में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए,धनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

धनबाद रेलवे स्टेशन में विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की 24 x 7 कोरोना जांच करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट सामने आये हैं। इस परिस्थिति में यह आवश्यक है कि वैश्विक महामारी के फैलाव को कम करने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना जांच की जाए।उन्होंने बताया कि यात्रियों की 24 x 7 सघन जांच करने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही 22 दंडाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एक जुलाई 2021 को कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर अनुज बांडो को अपना योगदान देंगे। श्री बांडों अपने स्तर पर प्रत्येक पाली में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। रेलवे स्टेशन पर निर्बाध और सुगमता से टेस्टिंग ड्राइव जारी रखने के लिए वर्तमान दंडाधिकारी नए दंडाधिकारियों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे।