गैंग्स ऑफ वासेपुर: गैंगस्टर प्रिंस खान का भाई बंटी अपने सहयोगी के साथ इलाहाबाद में अरेस्ट
कोयला राजधानी धनबाद में बहुचर्चित गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्वयंभऊ छोटे सरकार प्रिंस खान का बड़ा भाई बंटी खान अपने सहयोगी के साथ उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है। धनबाद पुलिस ने बंटी खान और सहयोगी इरफान उर्फ टुन्नू को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा है। पुलिस को जमीन कारोबारी नन्हे की मर्डर में बंटी खान समेत चारों भाईयों की तलाश थी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बहुचर्चित गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्वयंभऊ छोटे सरकार प्रिंस खान का बड़ा भाई बंटी खान अपने सहयोगी के साथ उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है। धनबाद पुलिस ने बंटी खान और सहयोगी इरफान उर्फ टुन्नू को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा है। पुलिस को जमीन कारोबारी नन्हे की मर्डर में बंटी खान समेत चारों भाईयों की तलाश थी।
उत्तर प्रदेश: चुनाव में करारी हार पर मयावती का एक्शन, BSP की सभी कमेटियां भंग
नन्हे की मर्डर के बाद प्रिंस ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रिंस और बंटी की तलाश कर रही है। बंटी हाथ पकड़ा गया है। अब प्रिंस की बारी है। नया बाजार के जमीन कारोबारी नन्हें अंसारी की हत्या मामले की जिम्मेवारी लेने वाला वासेपुर गैंग्स के प्रिंस खान का भाई बंटी खान और उसके सहयोगी इरफान उर्फ टुन्नू धनबाद पुलिस के हाथ लग चुका है।
हालांकि धनबाद पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं कर रही है। लेकिन सोर्सेज ने दावा किया है कि बंटी खान और उसका सहयोगी इरफान उर्फ टुन्नू पुलिस गिरफ्त में है। दोनों कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। लिहाजा कुछ कांग्रेस नेता दोनों की पैरवी में जुट गये हैं। हाल में ही बंटी खान का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें वह तारिक अरवर के साथ दिखा था। इसके बाद से ही पुलिस बंटी खान को दबोचने को लेकर रेस थी।
नन्हे मर्डर में चारों भाई आरोपित
नया बाजार के जमीन कारोबारी ने मर्डर केस में प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान तथा गोडविन खान भी आरोपित है। नन्हे की मर्डर के दूसरे दिन ही प्रिंस खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें प्रिंस खान ने नन्हे की मर्डर करने की बात कबूल की है। इसके अलावा भी जितने लोग इस कांड में पकड़े गये थे। सभी ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में नन्हे की मर्डर में प्रिंस खान, गोपी, गॉडविन तथा बंटी का हाथ बताया है। लिहाजा पुलिस चारों भाइयों को ढूंढ रही है। घटना के दिन से ही सभी नेम्ड आरोपी फरार हैं।
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ाया
सोर्सेज का दावा है कि बंटी खान व इरफान की गिरफ्तारी ट्रेन में सफर के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।