Gangs of wasseypur: लाला खान मर्डर मामले में मिस्टर खान एंड कंपनी के खिलाफ FIR, गोपी व गांधी पर भी पुलिस की नजर
नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक सरफूल हसन उर्फ लाला खान की मर्डर में मरहूम पप्पू पाचक के भाई मिस्टर खान और राजू राजू के अलावा अजीज नगर के दानिश खान और वासेपुर के डबलू खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। हलांकि अपने खिलाफ एफआइआर मिस्टर Gangs of wasseypur की साजिश करार दे रहा है।
- मिस्टर ने गोपी खान पर लगाया आरोप
- सीसीटीवी फुटेज में शूटर का चेहरा स्पष्ट नहीं
धनबाद। नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक सरफूल हसन उर्फ लाला खान की मर्डर में मरहूम पप्पू पाचक के भाई मिस्टर खान और राजू राजू के अलावा अजीज नगर के दानिश खान और वासेपुर के डबलू खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। हलांकि अपने खिलाफ एफआइआर मिस्टर Gangs of wasseypur की साजिश करार दे रहा है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है।
लाला खान के साले शहबाज आलम की ओर से बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर में कहा गया कि उनके बहनोई सामाजिक व्यक्ति थे। आम लोगों की भलाई करते थे। वे स्कूल भी चलाते थे। उनका जमीन का भी कारोबार था। मिस्टर खान, राजू झारी, दानिश खान एवं डबलू खान रंगदारी की मांग करते थे। इसलिए आशंका है कि चार शूटरों के जरिए इन्हीं लोगों ने बहनोई की मर्डर कराई है। मर्डर में और भी लोग भी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस के रडार मिस्टर के साथ-साथ गोपी एंड कंपनी भी
लाला मर्डर केस में पुलिस मिस्टर खान के साथ-साथ गोपी खान एंड कंपनी का भी कनेक्शन तलाश रही है। बताया जाता है कि लाला खान वासेपुर में किसी जमीन की प्लॉटिंग कर उसे बेच रहा था। गोपी खान एंड कंपनी भी उस जमीन पर कब्जा कर उसे बेचना चाहते थे। पुलिस इस विवाद को भी जांच के दायरे में रखी है। पुलिस मिस्टर की कुंडली कंघाल रही है। मिस्टर भी वासेपुर से लेकर गोविंदपुर तक जमीन का कारोबार करते हैं। वह गैंग्स ऑफ वासेपुर का कई सालों से खिलाफत कर रहा है। मिस्टर के भाई पप्पू पाचक की भी गैंग्स ने मर्डर कर दी थी। अभी गैंग्स का खुलेआम विरोध करने वाला मिस्टर एंड कंपनी है। ऐसे में इस आशंका को भी बल मिल रहा है कि गैंग्स पर कानूनी शिकंजा कसवा मिस्टर इलाके का बॉस बनना चाहता है। क्योंकि गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। फहीम का कई सालों ने अपने भांजों गोपी एंड कंपनी से विवाद चल रहा है। ऐसे में अगर अभी गोपी एंड कंपनी पर शिकंजा कस जाने पर सीधा लाभ किसे हो सकता है यह भी जांच के दायरे में हैं।
एसएसपी गंभीर, खुद कर रहे हैं मोनेटरिंग
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने लाला मर्डर को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने घटना के बाद से दो बार वासेपुर में जाकर खुद छानबीन की है। जिले में लाला खान का मर्डर पहला ऐसा केस है जिसकी तह तक जाने के लिए एसएसपी मिंज ने दो बार मौका ए मुआयना किया हैं। चर्चा है कि मामले में कुछ लोग पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में भी है। मिस्टर के लिए कथित रुप से लॉबिंग कर पुराने आधार पर मामले को तूल देने की कोशिश चल रही है। हलांकि एसपी की गंभीरता के साथ सिटी एसपी व एएसपी की पूरे मामले पर पैनी नजर है। ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी का आशंका न के बराबर है। चांद रात को ही पप्पू वर्ष 2017 में पाचक को गोली मारी गयी थी। गैंग्स विरोधी पप्पू पाचक भी जमीन का कारोबार करता था। इसमें फहीम खान के लोगों का नाम आया था। लाला खान के भी फहीम खान से बेहतर ताल्लुकात रहे हैं।ऐसे में आशंका है कि गैंग्स विरोधी लाला के मर्डर में शामिल हो सकते हैं।
शूटर अमन का नाम आने से उलझन में पुलिस
लाल की मर्डर बाद एक स्वीकारोक्ति लेटर सामने आई है। इसमें रांची जेल में बंद शूटर अमन सिंह का नाम है। स्कूल कॉपी के एक पन्ने पर लिखा गया है कि अमन सिंह के गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं, जो अमन सिंह की बात नही मानेगा उसका यही अंजाम होगा। पुलिस इन दोनों पहलू पर जांच कर रही है। इस लेटर के सामने आने के बाद पुलिस उलझन है। क्योंकि वासेपुर में अब तक की प्राय:सभी खून-खराबा में गैंगस्टर फहीम खान एंड कंपनी के लोगों का नाम जुड़ता रहा है। यह पहली बार है जब किसी बाहरी शूटर का नाम आया है। पुलिस इसकी सच्चाई की तह तक जाने में जुट गई है। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वासेपुर में अमन सिंह की एंट्री हो गई है। हो सकता है कि यह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' या विरोधियों की कोई चाल है?
चर्चा है कि अमन सिंह ने लाला खान से रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी। हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो रही है। चर्चा है कि अमन सिंह ने लाला खान को व्हाट्एस कॉल कर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। लेकिन लाला ने इसकी पुलिस में कंपलेन की थी या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस भी कह रही है अमन सिंह लाला से रंगदारी मांगी थी या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है। इस संबंध में लाला खान ने कभी पुलिस में कोई कंपलेन नहीं की है। अमन सिंह के नाम से मिले एक लेटर की जांच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि सरफूल हसन उर्फ लाला खान की 13 मई बुधवार दोपहर बाद वासेपुर में जब्बार मस्जिद के पास गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी।
अपने को बेकसूर साबित करने में जुटा मिस्टर
मिस्टर खान ने कहा है कि ईद से पहले मर्डर करने का खेल गोपी खान एंड गैंग्स का पुराना रहा है। अब उनकी मर्डर की साजिश रची जा रही है। उनके भाई पप्पू पाचक की मर्डर में भी इन्हीं लोगों का हाथ था।
पप्पू पाचक की हो चुकी है मर्डर
मिस्टर खान ने कहा कि 25 जून 2017 में हुई उनके भाई पप्पू पाचक पर हुए हमले के बाद से केस उठा लेने और गैंग्स के पक्ष में गवाही देने को लेकर उन पर प्रेशर बनाया जा रहा था। उन्हें केस उठाने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उस घटना के बाद से उन्होंने धनबाद ही छोड़ दिया। इसके बावजूद भी उनके पीछे लोग लगाये गये थे। मिस्टर ने कहा कि लाला खान से उनक कोई दुशमनी नहीं थी। सभी जानते हैं कि लाला खान से फहीम खान की अच्छे रिश्ते हैं। वर्तमान में फहीम खान की दुश्मनी किन लोगों के साथ है यह भी छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में लाला खान की मर्डर की साजिश में उन्हें फंसाने से सीधे तौर पर गोपी खान को फायदा हो रहा है। फहीम के भांजे गोपी का इतिहांस सभी जानते हैं। मिस्टर के अनुसार फिलहाल उनके नाम पर केस दर्ज करायी गई है। अब समझौता कराने का खेल होगा। ताकि जो केस उपरोक्त लोगों के खिलाफ हुआ है उसे वापस ले लूं। मिस्टर खान ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यह भी संभव है कि उनकी भी मर्डर हो जाए। यह कोई नई बात नहीं होगी। खान ने कहा कि लाला खान के साले ने उनपर हत्या की साजिश करने की आशंका जतायी है, जबकि सच्चाई उनके पूरे परिवार को पता है। पुलिस से न्याय की उम्मीद है। गोपी खान का नाम कई आपराधिक घटनाओं में आ चुका है। वह वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का भांजा है। फहीम पर गैंग्स ऑफ वासेपुर नामक फिल्म भी बन चुकी है। फिलहाल जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
वासेपुर में हाल की प्रमुख घटनाएं
शहजादे खान का मर्डर
वासेपुर के जमीन कारोबारी शहजादे खान की बॉडी 13 फरवरी 2021 को रेल पटरी पर मिला था। शहजादे खान की मर्डर में भी गैंग्स ऑफ वासेपुर का नाम सामने आया है। मामले में भूली ओपी में एफआइआर दर्ज है।
जावेद आलम पर फायरिंग
वर्ष 2018 में ही नया बाजार में जावेद आलम पर फायरिंग की गई थी। इसका आरोप फहीम खान के चचेरे भाई पर लगा था। हालांकि इस घटना में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज करायी गई थी।
टुन्न खान की मर्डर
आपसी विवाद और रंगदारी के कारोबार को लेकर 24 जुलाई को फहीम खान के साले टुन्ना खान की मर्डर हुई थी। इसमें भी गैंग्स का ही नाम सामने आया था। यह घटना भी ईद से पहले हुई थी।
पप्पू पाचक गोलीकांड
गैंग्स विरोधी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक को 25 जून 2017 को गोली मारी गई जब वह पुराना बाजार में चांद रात को परिवार के लोगों के साथ ईद की खरीदारी कर रहा था। इलाज के दौरान 19 माह बाद पप्पू पाचक की मौत हो गई थी।