गिरिडीह: हार्डकोक लोडेड ट्रक लूटकांड का खुलासा, गाड़ी मालिक ने ही रची थी लूट की साजिश, ड्राइवर समेत अरेस्ट
गिरिडीह पुलिस ने सात लाख रुपये मूल्य की हार्डकोक लदे ट्रक की लूटकांड का खुलासा कर दिया है। ट्रक मालिक नेजामुद्दीन अंसारी ने ही इस लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने ट्रक का मालिक नेजामुद्दीन अंसारी व ड्राइवर आजाद को अरेस्ट कर ट्रक भी बरामद कर लिया है।
गिरिडीह। पुलिस ने सात लाख रुपये मूल्य की हार्डकोक लदे ट्रक की लूटकांड का खुलासा कर दिया है। ट्रक मालिक नेजामुद्दीन अंसारी ने ही इस लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने ट्रक का मालिक नेजामुद्दीन अंसारी व ड्राइवर आजाद को अरेस्ट कर ट्रक भी बरामद कर लिया है। नेजामुद्दीन बोकारो जिले के गांधी नगर ओपी एरिया के कुरपनिया संडे बाजार व आजाद धनबाद जिले के तोपचांची श्रीरामपुर बड़कीटांड़ का रहने वाला है।
डुमरी-बगोदर जीटी रोड के बीच टोल प्लाजा के समीप से ट्रक बरामद
उक्त जानकारी पुलिस लाइन में बुधवार कोआयोजित प्रेस कांफ्रेस में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी। एसीडीपीओ ने बतया कि मालिक व ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस डुमरी-बगोदर जीटी रोड के बीच टोल प्लाजा के समीप से ट्रक बरामद किया है। इस घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई मोबाइल व हार्डकोक बेचने के बाद मिले 1.20 लाख रुपये में से ट्रक मालिक के पास से 50 हजार रुपये कैश बरामद किया है। इस मामले में ट्रक मालिक, चालक समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है। शेष तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेडकी जा रही है।
हार्डकोक को 5.80 लाख रुपये में धनबाद के निरसा में बेच दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक में गोविदपुर से 20 टन हार्डकोक लोड कर जय माता दी रोडवेज से ट्रांसपोर्टिंग कर हल्दिया के लिए दो जुलाई को रवाना किया गया था। ट्रक मालिक ने ड्राइवर समेत दो अन्य के सहयोग से हार्डकोक खपाने की साजिश रची गई थी। ट्रक को हार्डकोक लेकर हल्दिया तो भेज दिया गया लेकिन उसका एक पेपर नहीं भेजा गया। इस कारण 28 जुलाई को हार्डकोक लदा ट्रक हल्दिया से वापस भेज दिया गया। इसके बाद ट्रक मालिक ने ड्राइवर व अन्य के सहयोग से ट्रक को धनबाद के तोपचांची इलाके में ही छिपा कर रखा। इसके बाद हार्डकोक को 5.80 लाख रुपये में धनबाद के निरसा में बेच दिया।
खाली ट्रक को ताराटांड़ के जंगल में लाकर वहां ड्राइवर को एक पेड से बांधकर छोड़ दिया। लूट की शक्ल देने को लेकर ट्रक को डुमरी व बगोदर के बीच स्थित टोल प्लाजा के समीप खड़ा कर छोड़ दिया गया था। ड्राइवर सुबह में ताराटांड़ पुलिस स्टेशन पहुंचकर हार्डकोक लदे ट्रक लूट की कंपलेन की थी। पुलिस को ड्राइवर की बातों पर संदेह हुआ तो उसे कब्जे में लेकर घटनास्थल समेत अन्य स्थानों के बारे में पूछताछ की जाने लगी। सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की भूमिका संदेहात्मक पाई गई। पुलिस सख्ती के बाद ड्राइवर ने सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ट्रेक मालिक को अरेस्ट कर ली। दोनों की निशानदेही पर ट्रक को बरामद कर लिया गया।