IND vs PAK, T20 World Cup 2022: इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी। इंडिया ने यह जीत चेजमास्टर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी सेंचुरी पार्टनरशीप की बदौलत हासिल की है।
- टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट
- छोटी दिवाली पर किंग कोहली का बड़ा धमाल
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी। इंडिया ने यह जीत चेजमास्टर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी सेंचुरी पार्टनरशीप की बदौलत हासिल की है।
यह भी पढ़ें:ISRO ने रचा इतिहास, सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग
पाकिस्तान ने पहले बॉलिंग करते हुए इंडिया को 160 रन का टारगेट दिया था, जिसे इंडिया ने मैच के लास्ट बॉल पर हासिल कर लिया। इस रोमांचक मैच में इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की पार्टनरशीप बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लास्ट ओवर में इंडिया को 16 रन की जरुरत थी।पांड्या एवं दिनेश कार्तिक इस ओवर में आउट भी हुए, लेकिन ओवर की चौथी बॉल पर कोहली के छक्के की बदौलत इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने इस करिशमाई पारी में 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद 82 रन बनाये। पांड्या ने उनका साथ देते हुए 37 बॉल पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये।
इंडिया की पारी, विराट कोहली ने बनाये 82 रन
टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने चार रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा को हैरिस राउफ ने चार रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ दो रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। विराट कोहली ने 43 बॉल पर अपना हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की बॉल पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गये, लेकिन विराट कोहली 53 बॉल पर चार छक्के व छह चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाये इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान की पारी, इफ्तिखार व शान मसूद की फिफ्टी
इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को डक पर आउट कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मो. रिजवान को चार रन पर कैच आउट करवा इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने पकड़ा। इफ्तिखार अहमद 34 गेंदों पर चार छक्के व दो चौकों की मदद से 51 रन बना लिए थे, लेकिन शमी ने उन्हें पगबाधा आउट करके उनकी पारी का अंत किया। हार्दिक पांड्या ने इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने शाबाद खान को पांच रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। हार्दिक पांड्या ने हैदर अली के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्हें दो रन पर सूर्यकुमार के हाथों कैच करवा दिया। हार्दिक ने मो. नवाज को नौ रन पर कैच आउट करवा दिया। अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को दो रन पर कैच आउट करवा दिया। शाहीन अफरीदी को 16 रन पर भुली ने अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर दिया। शान मसूद ने 42 बॉल पर पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।इंडिया की ओर से पहली पारी में अर्शदीप सिंह व हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन जबकि भुवी और शमी ने एक-एक विकेट लिए।