IPL 2020 RR vs DC: दिल्ली ने राजस्थान को 46 रन से हराया
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 23वां मैच शुक्रवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खेला गया। मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 46 रनों हरा दिया।
- दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक पांच मैच जीते
दुबई।आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 23वां मैच शुक्रवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खेला गया। मैच में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 46 रनों हरा दिया। इस जीत के साथ ही कैपिटल्स ने आइपीएल 2020 में अपना पांचवां मैच से जीतकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया है।
राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बैंटिग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट परर 184 रन बनाये। राजस्थान को जीत के लिए 185 रन का टारगेट था। राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुकाबला 46 रन से हार गई। IPL 2020 में राजस्थान की ये चौथी हार है।
राजस्थान की पारी, सभी बैट्समन फेल हुए
राजस्थान की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। जोस बटलर को आर अश्विन ने 13 रन के स्कोर पर धवन के हाथों कैच आउट करवा दिया। कैप्टन स्टीव स्मिथ ने 17 बॉल पर 24 रन बनाये। उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया। स्मिथ का कैच हेटमायर ने पकड़ा। संजू सैमसन पांच रन बनाकर स्टोइनिस की बॉल पर हेटमायर को अपना कैच दे दिये। महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उनका कैच अक्षर पटेल ने शॉर्ट कवर पर अक्षर पटेल ने लपका। यशस्वी जयसवाल को 34 रन पर स्टॉयनिस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। एंड्रयू टाय को छह रन पर अक्षर पटेल की बॉल पर रबादा ने कैंच लपका। जोफ्रा आर्चर दो रन बनाकर रबादा की बॉल पर आउट हो गये। श्रेयस गोपाल दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल तेवतिया 38 रन बनाकर रबादा के शिकार बने। वरुण आरोन एक रन ही बना सके।
दिल्ली की पारी, हेटमायर ने 45 रन बनाया
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को दूसरे ही ओवर में ओपनर शिखर धवन पांच रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। पृथ्वी शॉ 10 बॉल में 19 रन बनाकर आर्चर के शिकार बने। कैप्टन श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 18 बॉल में 22 रन बनाकर आउट हुए। रिषभ पंत पांच बनाकर रन आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 30 बॉल में 39 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बने। शिमरोन हेटमायर 24 बॉल में 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कार्तिक त्यागी ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। अक्षर पटेल आठ बॉल में 17 रन बनाकर एंड्रयू टाय के शिकार बने। हर्षल पटेल 16 रन बनाकर आर्चर के शिकार बने। कगिसो रबाडा दो रन बनाकर नाबाद रहे।