धनबाद में नौ अक्टूबर को मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 5502 हुई
धनबाद जिले में शुक्रवार नौ अक्टूबर को 41 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी टेस्ट ड्राइव में मिले सात पॉजिटिव भी शामिल हैं।इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5502 हो गयी है।
- 4948 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
- कोरोना से अब तक 68 की मौत
धनबाद। जिले में शुक्रवार नौ अक्टूबर को 41 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी टेस्ट ड्राइव में मिले सात पॉजिटिव भी शामिल हैं।इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5502 हो गयी है।
कोयला नगर के एक डेटिस्ट, धनसार स्थित प्राइवेंट बैंक के मैनेजर समेत तीन स्टाफ, बैंक मोड़ के बिजनसमैन व उनकी पुत्री कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। सहित तीन कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. बैंकमोड़ पांच, सरायढेला व भौंरा में चार-चार, नुनुडीह से तीन व कोयलानगर दो नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। अन्य जगहों से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। अब तक जिले में 4948 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 68 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है।
स्पेशल आरएटी टेस्ट में 1040 लोगोंकी जांच में सात मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 10 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1040 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में डीएवी पाथरडीह में 49 लोगों की जांच में सात लोग पॉजिटिव मिले।भूतगढ़िया में 21, केसी गर्ल्स स्कूल 34, मोहलीडीह 89, मैरनवाटांड 85, निरसा उत्तर तीन, हरिणा 209, जमुआटांड 125, चिरकुंडा चेकपोस्ट 275 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 150 लोगों की जांच में सभी लोग नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 861 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 15 स्थान पर स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 861 लोगों की जांच की गई।कोयला नगर हॉस्पिटल में 12, गंसाडीह 95, धैया लाहबनी 20, पुराना बाजार 22, सदर अस्पताल 109, टाटा मोटर्स धनसार 25, झरना मोहली 56, सिजुआ 99, टुंडी में 49, निरसा 81, बाघमारा 89, बलियापुर 28, चांद कुइया में 51, तोपचांची 45 तथा गोविंदपुर में 80 लोगों की जांच की गई।
ट्रू-नाट से हुई 204 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 4 स्थान पर 204 लोगों की जांच की गई।केंदुआडीह में 99, टाटा मोटर धनसार 9, सदर अस्पताल 77, झरिया एवं जोरापोखर में 19 लोगों की जांच की गई।
कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 23 एरिया
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 23 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।झरिया अंचल में पोलेन हॉस्टल के पीछे सुदामडीह, शिव मंदिर के पीछे बनियाहीर, गणेश पूजा ग्राउंड के पीछे जोरापोखर, जोरापोखर नंबर 1 नियर हेलीपैड, मोहलबनी बस्ती, एनबीसीसी कॉलोनी, भौरा हॉल्ट के पास, नियर फिल्टर हाउस सुदामडीह, नियर एनपीएस आजाद नगर, नियर शिव मंदिर बनियाहीर।
बलियापुर में एसीसी कॉलोनी, छाताकुल्ही, आईएम टाइप रंगामाटी, नियर विनोद गैस एजेंसी, निपनिया कुसमाटांड, प्रधानखंता, आरएम1 शहरपुरा, आरएमके रंगा माटी। धनबाद ब्लॉक में बेरा कोलियरी नियर बैंक ऑफ़ इंडिया, सरकारी कुआं के पास मनईटांड, पुराना बाजार नियर दुर्गा मंदिर, सेक्टर 5 भूली डी ब्लॉक, सेक्टर 2 भूली ई ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।