बक्सर में महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों को गला घोंटकर मार डाला, बेटा न होने पर परिजन देते थे ताना

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गायघाट पंचात अंतर्गत नंदपुर गांव में एक महिला ने अपनी मासूम बेटि्यों को गला घोटकर मार डाला है। मरने वालों में तीनों सगी बहनें पूनम कुमारी (आठ), रौनी कुमारी (सात) और बबली कुमारी (चार) है। पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी देवी (40) को अरेस्ट कर लिया है। 

बक्सर में महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों को गला घोंटकर मार डाला, बेटा न होने पर परिजन देते थे ताना
  • सोते समय तीनों को मौत के घाट उतारा
पटना। बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गायघाट पंचात अंतर्गत नंदपुर गांव में एक महिला ने अपनी मासूम बेटि्यों को गला घोटकर मार डाला है। मरने वालों में तीनों सगी बहनें पूनम कुमारी (आठ), रौनी कुमारी (सात) और बबली कुमारी (चार) है। पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी देवी (40) को अरेस्ट कर लिया है। 
डुमरांव एएसपी कुमार राज ने बताया कि आरोपी महिला की तीन बेटियां ही थीं। वहीं उसके देवर को पहले से दो बेटे थे। तीन दिन पहले एक और बेटा हुआ था। पुलिस की पूछताछ बच्चों की मां पिंकी देवी ने बताया कि तीन-तीन बेटियां होने से वह पहले ही चिंतित रहा करती थी। एक दिन पूर्व देवरानी को पुत्र होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई। तीनों बेटियों की गला घोंटकर मर्डर कर दी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
 महिला को घरवालों के साथ पड़ोसी पहले से ही बेटा नहीं होने के कारण उसे ताना दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि पिंकी का हसबैंड सुनील यादव परदेस में मजदूरी करता है। हसबैंड के घर पर नहीं होने के कारण पड़ोसी और परिजन लगातार ताना देते थे, जिससे उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया।तीनों बहनें रात में भोजन के बाद मां के साथ अपने कमरे में सोई थीं। बच्चियों की दादी शुक्रवार की सुबह चाय पत्ती मंगाने के लिए बड़ी पोती को जगाने पहुंची तो कमरे में अंधेरा था। आवाज लगाने पर किसी ने जबाव नहीं दी। दादी ने जैसे ही बच्ची के शरीर को हाथ लगाया तो उनका बदन ठंडा देखकर चौंक गई। परिवार के लोगों ने आकर देखा तो सभी बच्चियां दम तोड़ चुकी बच्चियों मां घर से गायब थी। 
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची ब्रह्मपुर पुलिस मौके पर हुंच ने तीनों बच्चों की बॉडी कब्जे में लेने के बाद मां की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच तीनों बच्चों की मां पुलिस स्टेशन पहुंच गई।पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चों की उसकी सास ने हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस की सख्ती के सामने वह जल्दी ही टूट गई और अपना अपराध कुबूल कर लिया।