धनबाद  मे एक अक्टूबर को मिले 50 नये कोरोना पॉजिटिव, जिले  में संक्रमितों की संख्या  5168 पहुंची

धनबाद जिले में गुरुवार एक अक्टूबर को 50 नये करोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही  जिले  में संक्रमितों की संख्या  5168 पहुंच गयी है।

धनबाद  मे एक अक्टूबर को मिले 50 नये कोरोना पॉजिटिव, जिले  में संक्रमितों की संख्या  5168 पहुंची
  • कोरोना संक्रमति लगभग 4400 लोग ठीक हुए
  • अब तक कोरोना से 63 लोगों की मौत
  • दो वॉलिंटियर्स ने किया प्लाज्मा डोनेट

धनबाद। जिले में गुरुवार एक अक्टूबर को 50 नये करोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही  जिले  में संक्रमितों की संख्या  5168 पहुंच गयी है। जिले में कोरोना संक्रमति लगभग 4400 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई है। 


 स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव1 440 की जांच में सभी मिले नेगेटिव , 842 की जांच में 12 मिले पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 23 स्थान पर 2282 लोगों की जांच की गई। इसमें 16 स्थान पर 1440 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले। वहीं सात स्थान पर 842 की जांच में 12 (0.5%) पॉजिटिव मिले।

रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में लोयाबाद सात नंबर में 40, केंदुआडीह 51, भूतगढ़िया 66, केजी गर्ल्स स्कूल 29, डीएवी पाथरडीह 75, कोल्हार 34, कटनिया 148, रघुनाथपुर 20, मैरनवाटांड 274, मेढा 95, काली पहाड़ी दक्षिण 5, कलियासोल 32, चिरकुंडा 50, वार्ड 16 में 50, प्रधानखंता 221 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 250 लोगों की जांच में सभी लोग निगेटिव मिले।खुसरी 54 में एक, बेलकुपा 54 में एक, राजस्थानी धर्मशाला 240 में तीन, बलियापुर 35 में चार, दुमदुमी 53 में एक, गोविंदपुर 130 में एक तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 276 की जांच में एक पॉजिटिव मिला।
आरटी पीसीआर से की गई 211 लोगों की जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 211 लोगों की जांच की गई।टुंडी में 23, बाघमारा 82, गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में 42 तथा नगर निगम बैंक मोड़ में 64 लोगों की जांच की गई।

दो वॉलिंटियर्स ने किया प्लाज्मा डोनेट

 कोरोना के गंभीर पेसेंट का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह की अपील पर बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज  छह वॉलेंटियर्स अपना प्लाज्मा डोनेट करने आये।विभिन्न टेस्ट के बाद 2 डोनर योग्य मिले और उनका प्लाज्मा लिया गया।