इटली: सर्कस में टाइगर ने ट्रेनर पर किया अचानक हमला, मचा हड़कंप (देखें VIDEO)

इटली के लेसे प्रांत में मरीना ओर्फेई सर्कस में परफॉर्मेंस के दौरान ट्रेनर पर एक टाइगर ने हमला कर दिया और उसेकई जगह सेनोच लिया। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है।

इटली: सर्कस में टाइगर ने ट्रेनर पर किया अचानक हमला, मचा हड़कंप (देखें VIDEO)

रोम। इटली के लेसे प्रांत में मरीना ओर्फेई सर्कस में परफॉर्मेंस के दौरान ट्रेनर पर एक टाइगर ने हमला कर दिया और उसेकई जगह सेनोच लिया। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रामगढ़ महिला थाना प्रभारी जारी बिरूवा को ACB की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

ट्रेनर की पहचान इवान ओफ्री के रूप में हुई है। वह पिंजड़े में एक टाइगर को निर्देश देनेकी कोशिश कर रहे थे,तभी पीछे से एक दूसरे टाइगर ने उन पर हमला कर दिया। टाइगर का जोरदार हमला देख लोग हैरान रह गये। टाइगर ने ट्रेनर के पैर पर हमला बोलते हुए उन्हें नीचे गिरा लिया। यह देख आसपास हड़कंप मच गया। ट्रेन को पैर, गले आदि में चोट आई है। टाइगर के हमला करते ही दूसरा शख्स फौरन उसे बचाने के लिए पिंजड़े में पहुंचा।

SALLY @LaSamy65280885 ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। सर्कस प्रशासन ने वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया है। वहां लिखा गया, ''इवान एक सकुशल प्रोफेशनल ट्रेनर हैं। उनपर बाघ ने हमला बोल दिया। हालांकि, वह किस्मत वालेर हे कि ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगीं। उन्हें हल्की चोट ही आई है।'' 45 सेकंड के इसवीडियो को ट्वीट पर शेयर किए जानेके बाद से खूब देखा जा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई लोग सर्कस में टाइगर जैसे जानवर को रखने पर सवाल भी उठा रहे हैं।