JBCCI की हैदराबाद में पांचवी बैठक रही बेनतीजा ,अगली बैठक कोलकाता में
जेबीसीसीआइ पांचवी बैठक हैदराबाद में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक भी बेनतीजा रही। इससे पहले 22 अप्रैल को चौथी बैठक कोलकाता में हुई थी।
हैदराबाद। जेबीसीसीआइ पांचवी बैठक हैदराबाद में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक भी बेनतीजा रही। इससे पहले 22 अप्रैल को चौथी बैठक कोलकाता में हुई थी।
यह भी पढ़ें:झारखंड : कोर्ट फीस में 10 गुना तक बढ़ोतरी, मुकदमा लड़ना हुआ महंगा
कोलकाता की बैठक में ट्रेड यूनियन की ओर से दिये गये मांग पत्र पर कोल इंडिया मैनेजमेंट ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में बिंदुवार अपनी प्रतिक्रिया दी।मैनेजमेंट प्रतिक्रिया पर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। मैनेजमेंट से आग्रह किया कि न्यूनतम बढ़ोतरी तीन प्रतिशत से आगे आपका क्या ऑफर है? इस पर मैनेजमेंट ने यूनियन के प्रतिनिधियों से राय मांगी। इसके बाद यूनियन ने अपनी मांग तीन प्रतिशत कम करते हुए 47% की बढ़ोतरी की मांग की।
मैनेजमेंट ने कहा कि इस मांग से सहमत नहीं हैं। मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम पिछले समझौते के बराबर या उससे ज्यादा नहीं दे सकते। चैयरमैन ने कहा कि मैं दो अंक के परसेंट में भी न्यूनतम गारंटी लाभ नहीं दे सकता। दोनों ओर से काफी देर तक तर्क वितर्क होता रहा। जेबीसीसीआइ मेंबर लखन लाल महतो ने कहा कि आज की बैठक में मैनेजमेंट व्यवहार बहुत ही नकारात्मक था। यूनियन की ओर से मैनेजमेट को कहा गया कि 10वें वेतन समझौता में दिये गये एमजीबी से ऊपर बात शुरू करें। मैमेजमेंट ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में 20%+7%= 27 % नहीं दे सकते। इस बात के साथ ही चैयरमैन बैठक से उठ गये एवं जाने लगे। फिर बैठे। तो कहा गया कि अगली बैठक में मैनेजमेंट का अगला प्रोपोजल क्या होगा, तो उन्होंने कहा बतायेंगे। अगली बैठक कोलकाता में होगी। बैठक के डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है।
बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, एसईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा,बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी मनोज कुमार, कोल इंडिया के डायरेक्टर फाइनेंस सुनील कुमार मेहता, एससीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल बलराम, एमसीएल के डायरेक्टर पर्सनल केशव राव, कोल इंडिया के महाप्रबंधक आईआर एके चौधरी, यूनियन की ओर से बीएमएस केके लक्ष्मण, सुरेंद्र कुमार पांडे और एटक से रमेंद्र कुमार, आरसी सिंह, लखन लाल महतो, सीटू से डीडी रामानंदन, अरूप चटर्जी, एचएमएस से नाथू लाल पांडे, सिद्धार्थ गौतम, राघवन रघुनंदन और राजेश सिंह उपस्थित थे।