1932 का खतियान लागू करने के फैसले JMM गदगद, टुंडी MLA मथुरा महतो का राजगंज में भव्य स्वागत
झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट द्वारा ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति को कैबिनेट से पारित कराये जाने को मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। गवर्नमेंट के इस फैसले से धनबाद कोयलांचल के झरिया और बलियापुर के मूलवासी, आदिवासियों में हर्ष की लहर है।
धनबाद। झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट द्वारा ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति को कैबिनेट से पारित कराये जाने को मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। गवर्नमेंट के इस फैसले से धनबाद कोयलांचल के झरिया और बलियापुर के मूलवासी, आदिवासियों में हर्ष की लहर है। जगह-जगह लोग मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:झारखंड: BIT देवघर की अदिति को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 51 लाख का पैकेज
जेएमएम सरकार के इस फैसले से हीरो साबित हुए टुंडी के एमएलए मथुरा महतो गुरुवार को राजगंज मोड़ पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।धनबाद के ग्रामीण हेमंत सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं। जेएमएम जिला अध्यक्ष रेमेश टुड्डू ने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव में किये गये अपने वादे को पूरा किया है। कैबिनेट में स्थानीयता पर मुहर लगाने से आदिवासी, मूलवासी के साथ ओबीसी के अंतर्गत आने वाले वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। झामुमो नीत सरकार ने झारखंड राज्य के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करने का काम किया है।
1932 के आधार पर स्थानीयता के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिए जाने बलियापुर में जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई। झामुमो, कांग्रेस, मासस आदि राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व एक्स एमएलए आनंद महतो ने मंत्रिमंडल के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। आनंद ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के मूलवासियों के सामाजिक पिछड़ापन के संबंध में चिंतन मंथन किया है। राज्य सरकार से इसे जल्द कानून बनाकर लागू करने की मांग की है