जम्मू-कश्मीर: निर्दोष नागरिकों की मर्डर करने वाले और उनके मददगार बख्शे नहीं जायेंगे :मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि हम निर्दोष नागरिकों के खून के हर बूंद का बदला लेंगे। सिन्हा ने आतंकियों और उनके हमदर्दों का खात्मा कर अपने लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेने का संकल्प भी लिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि हम निर्दोष नागरिकों के खून के हर बूंद का बदला लेंगे। सिन्हा ने आतंकियों और उनके हमदर्दों का खात्मा कर अपने लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेने का संकल्प भी लिया।
भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत: गिरिराज सिंह
शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने का प्रयास
सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उपराज्यपाल ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' में घाटी में पिछले 10 दिनों में आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यकों और गैर-स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित नागरिकों की हत्या का जिक्र करते हुए में कहा कि मैं शहीद नागरिकों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों का खात्मा करेंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे।
गलत मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा
उन्होंने कहा कि हम तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध और शांतिपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश के निर्माण का प्रयास करेंगे। एलजी ने लोगों से उन सुरक्षाकर्मियों को याद करने का आग्रह किया जिन्होंने आतंकियों से मोर्चा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सिन्हा ने कहा कि अगले महीने जब हम दीपावली के दीप जलाएं तो सुरक्षा बलों के शहीदों की याद में एक दीया जलाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में रुकावट डालने की कोशिश की जा रही है। आम लोगों की व्यक्तिगत विकास में बाधा डाली जा रही है। उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।
जम्मू कश्मीर में शांति और खुशहाली के प्रदेश प्रशासन प्रतिबद्ध
जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास के लिए कोशिश जारी रहेगी। जम्मू कश्मीर में शांति और खुशहाली के प्रदेश प्रशासन प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में आतंकी वारदातों में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते उन्होंने कहा कि हम आतंकियों को मार गिरायेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ड्यूटी निभाते समय शहीद होने वाले सुरक्षा बलों को याद करें। अगले महीने हम जब दीपावली पर्व मनाएंगे तो शहीदों की याद में एक दीया जरूर जलाएं। उन सुरक्षा बलों को याद करें, जिन्हें मानवता के दुश्मनों ने समय से पहले हमसे छीन लिया।
अवाम की आवाज कार्यक्रम में गिरीश चंद्र रैना ने ऐतिहासिक रणबीर नहर के सौंदर्यकरण और विकास के लिए रोडमैप दिया। बाबा गुलाम शाह बड़शाह विश्वविद्यालय राजौरी के समीर रैना ने शिक्षा में जोनल स्तर की प्रतियोगिताएं करवाने का सुझाव दिया। बारामुला के पीर उबैद कुरैशी ने पीपुल, पुलिस और पालिसी मेकर पर एकीकृत संस्कृति को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। चौधरी अशरफ हुसैन और हकीम सिंह ने स्कूली शिक्षा लैंडस्केप को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।