जामताड़ा: बराकर नदी में नाव हादसे के चौथे दिन मिली सात बॉडी, छह अब भी लापता
धनबाद-जामताड़ा जिले के बराकर नदी में नाव हादसे के चौथे दिन रविवार की शाम रेस्क्यू टीम ने सात बॉडीको पानी से बाहर निकाला। इसमें 2 पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चों की शामिल है। नदी से शनिवार को एक महिला की बॉडी निकाली गयी थी। अब तक आठ बॉडी मिली है। अभी आठ लोग लापता है।
- अब तक मिले आठ बॉडी से सात जामताड़ा और एक पश्चिम बंगाल का
जामताड़ा। धनबाद-जामताड़ा जिले के बराकर नदी में नाव हादसे के चौथे दिन रविवार की शाम रेस्क्यू टीम ने सात बॉडीको पानी से बाहर निकाला। इसमें 2 पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चों की शामिल है। नदी से शनिवार को एक महिला की बॉडी निकाली गयी थी। अब तक आठ बॉडी मिली है। अभी आठ लोग लापता है।
धनबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ बिल्ली मर्डर का FIR , घटना की सीसीटीवी फुटेज
बराकर नदी से रविवार को मिली बॉडी में जामताड़ा के मेझिया गांव के मोमिनटोला निवासी अबुल अंसारी,उनकी पत्नी जुबेदा बीबी, पुत्र अशरफ अंसारी व पुत्री गुलअफशां खातुन,पंजनियां गांव के विनोद मोहली,बंगाल वंदावनी के हसीमा खातून व करमाटांड़ के देवडीह गांव के तनवीर आलम शामिल है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग हैं मेंझिया मोमिन टोला के अबुल अंसारी, उनकी पत्नी जुबैदा बीबी, गुलअफशां खातून (बेटी) व अशरफ अंसारी(पुत्र) शामिल हैं।
नदी से मिले बॉडी की पहचान
अबुल अंसारी, पिता सुलेमान मियां, ग्राम- मेझिया
जुवेदा बीबी, पति अबुल अंसारी, ग्राम- मेझिया
अशरफ अंसारी, पिता अबुल अंसारी, ग्राम- मेझिया
गुलअफशां खातून, पिता अबुल अंसारी, ग्राम-मेझिया
गुलअफशां खातून, ग्राम-वृंदावनी, प. बंगाल
तनवीर आलम, पिता हारुन अंसारी, ग्राम- देवडीह करमाटांड़
विनोद मोहली, ग्राम- पंजनिया
लापता
पांडेश्वर मोहली, ग्राम -पंजनिया
मनसा मंडल, पिता निताई चंद्र मंडल, ग्राम- वीरग्राम
मोफिज अंसारी, पिता स्व मोकिम अंसारी, ग्राम- वीरग्राम
अफरोज अंसारी, पिता इस्लाम अंसारी, ग्राम - देवडीह करमाटांड़
रसिक बास्की, ग्राम-वीरगांव
रसीद अंसारी, पिता मुबारक मियां, ग्राम- श्यामपुर
एक ही परिवार के पति-पत्नी, पुत्री और पुत्र
एनडीआरएफ व लोकल नाविक चला रहे ऑपरेशन
देवघर व पटना की एनडीआरएफ टीम के अलावा लोकल नाविक लापता लोगों की नदी में लापता लोगों की खोजबीन कर रहे हैं। मैथन, बरबेंदिया, लाघाटा, दुर्गापुर एवं जामताड़ा के लाधना, वीरगांव व श्यामपुर के नाविकों के 30-40 नाव एवं 10 स्पीड बोट से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जामताड़ा एसडीओ आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ व स्थानीय नाविकों को छोड़ कर अन्य लोगों को नदी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को निरसा बारबेंदिया घाट से बराकर पार कर जामताड़ा के वीरगांव-श्यामपुर घाट जा रही नाव आंधी-पानी के कारण नदी में पलट गयी थी। इसमें सवार 14 लोग लापता हो गये थे।