झारखंड: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मामला : सीएम ने परिजनों को किया आश्वस्त, कहा- हर हाल में मिलेगा न्याय
सीएम हेमन्त सोरेन से शुक्रवार साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की (मृत) की माता पद्मावती उरांव, पिता देवानंद तिर्की और एमएलए बंधु तिर्की के साथ एक डेलीगेशन ने मुलाकात की। डेलीगेशन के सदस्यों ने सीएम से कहा कि उन्हें आशंका है कि सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की ने सुसाइड नहीं की है, बल्कि उसकी मर्डर हुई है।
रांची। सीएम हेमन्त सोरेन से शुक्रवार साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की (मृत) की माता पद्मावती उरांव, पिता देवानंद तिर्की और एमएलए बंधु तिर्की के साथ एक डेलीगेशन ने मुलाकात की। डेलीगेशन के सदस्यों ने सीएम से कहा कि उन्हें आशंका है कि सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की ने सुसाइड नहीं की है, बल्कि उसकी मर्डर हुई है।
डेलीगेशन ने रूपा की मौत मामले में अब तक की जांच से असंतुष्टि जताते हुए सीएम से आग्रह किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। मामले में जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय मिल सके। सीएम ने डेलीगेशन से कहा कि रूपा तिर्की उनकी बहन के समान थी। आदिवासी समाज की एक बेहतर महिला पुलिस अफसर की मौत से मर्माहत हूं।. उन्होंने रूपा के माता- पिता और डेलीगेशन को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा। सीएम ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच हो, इस बाबत एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। झारखंड हाई कोर्ट के एक्स चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट समर्पित करेंगे।. इसमें जिस किसी की भी संलिप्तता होगी या दोषी पाए जाएंगे , उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। रूपा तिर्की मौत मामले में हर हाल में इंसाफ होगा।