झारखंड: डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसपी और डीआईजी के साथ की बैठक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ करें कार्रवाई 

डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में  डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिये। 

झारखंड: डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसपी और डीआईजी के साथ की बैठक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ करें कार्रवाई 

झारखंड:डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसपी और डीआईजी के साथ की बैठक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ करें कार्रवाई 
 
रांची। डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में  डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिये। डीजीपी ने अवैध नशीले पदार्थ और शराब, इलिगल आर्म्स के खिलाफ, अपराधियों के सत्यापन, फरार क्रिमिनलों की गिरफ्तारी और साईबर क्रिमिनलों के खिलाफ दिये गये निर्देशों के अनुपालन के लिए चलाए गये विशेष अभियानों की समीक्षा की।

पब्लिक के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आदेश
डीजीपी ने डीजीपी ने स्टेट के सभी सीनीयर पुलिस अफसरों को पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिये। पुलिस स्टेशनों व पुलिस पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस अफसर और कर्मियों को दिये गये वीक ऑफ को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि फरार वारंटियों की अरेस्टिंग के लिए स्पेशल अभियान चलायें। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
डीजीपी ने नक्सल समस्या की भी समीक्षा करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करें।स्टेट में अफीम की खेती को करने व अफीम की खेती से जुड़े लोगों को अरेस्ट कर काननूी कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस हेडक्वार्टर में वीसी में डीजी हेडक्वार्टर अजय कुमार सिंह, एडीजी सीआइडी अनिल पाल्टा, एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, आइजी सुमन गुप्ता, साकेत कुमार सिंह समेत डीआइजी व अन्य अफसर मौजूद थे।