झारखंड: दो जनवरी को मिले 1057 कोरोना संक्रमित, रांची में 413, जमशेदपुर में 179 व धनबाद में 110 नये पॉजिटिव
झारखंड में सात माह छह दिनों बाद लगातार दो दिन कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले मिले हैं। स्टेट में रविवार को 1057 कोरोना पेसेंट मिले हैं। शनिवार को 1007 पेसेंट मिले थे। इससे पहले स्टेट 25 मई 2021 को 1,247 मामले मिले थे। इसके बाद यहां दैनिक मामले एक हजार से कम होकर घट रहे थे।
- स्टेट के 30 पुलिस अफसर भी पॉजिटिव
रांची। झारखंड में सात माह छह दिनों बाद लगातार दो दिन कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले मिले हैं। स्टेट में रविवार को 1057 कोरोना पेसेंट मिले हैं। शनिवार को 1007 पेसेंट मिले थे। इससे पहले स्टेट 25 मई 2021 को 1,247 मामले मिले थे। इसके बाद यहां दैनिक मामले एक हजार से कम होकर घट रहे थे।
स्टेट में रविवार को रांची में 413, धनबाद में 110, पूर्वी सिंहभूम में 179, बोकारो में 93, पश्चिमी सिंहभूम में 84 नये संक्रमित मिले हैं।कोडरमा में 42, हजारीबाग व देवघर में 30- 30, रामगढ़ में 24, खुंटी में 17, गिरिडीह में 10, जामताड़ा में सात, सिमडेगा में छह,गोड्डा में पांच, चतरा में चार, लातेहार, लोहरदगा व पलामू में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
सीआइएसएफ के नौ जवान समेत 110 लोग संक्रमित, 28 डिस्चार्ज
धनबाद जिले में रविवार को सीआइएसएफ के नौ जवान समेत 110 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में 28 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। बैंक मोड़ के सात, भौंरा के छह, हीरापुर, धैया के पांच-पांच, झरिया मार्केट, लाल बाजार, कोला कुसमा के चार-चार, शास्त्री नगर, स्टीलगेट के तीन-तीन, गोविंदपुर मार्केट, एसीसी सिंदरी, रतन जी रोड पुराना बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, भूदा, मनइटांड़, सरायढेला के दो-दो और अन्य कई जगहों से एक-एक संक्रमित मिले हैं।
झारखंड में 30 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
झारखंड पुलिस में एक एडीजी, एक आइजी और एक एसपी सहित 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। झारखंड पुलिस 50 परसेंट क्षमता के साथ अब काम करेगी। रोटेशन के आधार पर काम होगा। इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी होने की संभावना है।
कोरोना से दो वर्ष में जान गंवा चुके हैं 44 पुलिसकर्मी
झारखंड पुलिस में अब तक कोविड-19 से 7814 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें 7740 इलाज के बाद ठीक हो गये हैं। वर्तमान में एक्टिवकेस 30 है। कोरोना वायरस से दो साल के भीतर झारखंड के 44 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमित
एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा।
आइजी अभियान अमोल वी. होमकर।
आइजी रांची पंकज कंबोज।
एसएसपी जमशेदपुर एम. तमिलवानन ( सेहत में सुधार हो रहा है।)
पुलिस हेडक्वार्टर के कई इंस्पेक्टर संक्रमित।
कोडरमा के एसपी के संक्रमित होने की सूचना है लेकिन ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो रही।
जांच व निगरानी तेज करें डीसी
अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्टेट में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी डीसी को अलर्ट करते हुए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि स्टेट में खासकर छह जिलों रांची, पूर्वी सिंहहभूम, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ तथा हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सभी डीसी को कोरोना जांच, सर्विलांस तथा निगरानी तेज करने को कहा है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के आदेश तथा पिछले लक्ष्य के अनुसार कोरोना जांच करने को कहा है ताकि प्रतिदिन राज्य में एक लाख लोगों की जांच हो सके।
डीसी को दिये गये निर्देश
सभी जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों तथा सीएचसी में ओपीडी में आनेवाले मरीजों में लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी कोरोना जांच अनिवार्य रूप से हो।
ओमिक्रोन प्रभावित देशों तथा अन्य राज्यों (महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, कर्नाटक) से आए हुए लोगों तथा उनके संपर्क में आनेवाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री, कांटैक्ट ट्रेसिंग और लक्षण के आधार पर कोरोना जांच कराएं।
प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार कोरोना की जांच जांच हो। प्रत्येक जिले में कुल जांच का 60 प्रतिशत आटी-पीसीआर के माध्यम से हो।
ट्रूनेट किट का उपयोग कोरोना जांच में इमरजेंसी केस तथा डेथ केस में किया जाए।
पंचायत स्तर पर जांच के लिए स्टेटिक रैट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) बूथ स्थापित किए जाएं।
किसी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आनेवाले 30 लोगों की पहचान कर उनकी तत्काल जांच कराएं।
आरटी-पीसीआर में पाजिटिव पाए जाने के बाद सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंंग के लिए ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर भेजें।
कंटेनमेंट तथा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए विशेष जांच अभियान चलाएं।
एचआइवी, टीबी, डायलिसिस, कैंसर, हार्ट और किडनी के मरीजों का डाटाबेस तैयार कर नियमित जांच कराएं।
स्लम बस्तियों, हाट बाजार आदि वैन के माध्यम से कोरोना की जांच कराएं।
ड्राइवर, बैंक स्टाफ, फ्रंट डेस्क वर्कर्स, पोस्ट आफिस, कोरियर कर्मी, फूड डिलीवरी वर्कर्स, होटल स्टाफ, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक, नगरपालिका कर्मी वाहय सप्लायर, सैनिटाइजेशन कर्मी, हाट बाजार, सब्जी बाजार, स्ट्रीट वेंडर्स, मंडी बाजार, एयरपोर्ट, रेलवे में कार्यरत कर्मी की भी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।