झारखंड: ACB ने कोडरमा के रेंजर को 4500 रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी हजारीबाग की टीम ने गुरुवार को कोडरमा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) राजेंद्र प्रसाद को 4500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। रेंजर को कोडरमा स्थित उनके आवास लकडी का बोटा ले जाने के लिए ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। एसीबी टीम  रेंजर को अरेस्ट कर अपने साथ हजारीबाग ले गई।

झारखंड: ACB ने कोडरमा के रेंजर को 4500 रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

हजारीबाग। एसीबी हजारीबाग की टीम ने गुरुवार को कोडरमा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) राजेंद्र प्रसाद को 4500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। रेंजर को कोडरमा स्थित उनके आवास लकडी का बोटा ले जाने के लिए ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। एसीबी टीम  रेंजर को अरेस्ट कर अपने साथ हजारीबाग ले गई।

यह भी पढ़ें:झारखंड: दो डीएसपी का ट्रांसफर, राजमहल एसडीपीओ एसीबी भेजे गये

यह है मामला

बताया जाता है कि बसघरवा कोडरमा निवासी राजेंद्र यादव पिता स्वर्गीय विशुन यादव निवासी ने एसीबी को लिखित कंपलेन की थी कि उन्होंने अपनी रैयती जमीन पर लगे शीशम और गम्हार का चार पेड़ नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाया था। इससे 123 बोटा बना था।  उसमें से 76 बोटा अनुमति लेकर उठवा लिया था।सभी बोटों का उठाव को लेकर ट्रांजिट फी जमा कर दिया। हाथियों के आने के कारण 47 बोटा उठना शेष रह गया। उसे दोबारा उठाने को लेकर वन विभाग के कार्यालय में 18 फरवरी, 2022 को आवेदन दिये थे?। जब रेंजर राजेंद्र प्रसाद से मिलकर बोटा उठाने का अनुरोध किया, तो उनके द्वारा 47 बोटा उठवाने के लिए छह हजार रुपये घूस मांगी गयी।

एसीबी ने कंपलेन का सत्यापन किया तो आरोप सही पाया गया। मामले में एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 5/22 में रेंजर के खिलाफ पीएसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।एसीबी की टीम हजारीबाग से कोडरमा पहुंची।  जैसे ही शिकायतकर्ता से रेंजर ने 4500 रुपये लिए एसीबी की टीम ने राजेंद्र प्रसाद (56 वर्ष)को धर दबोचा। राजेंद्र प्रसाद पिता स्वर्गीय रामजनम प्रसाद निवासी नूरनगंज थाना सासाराम, जिला रोहतास बिहार के रहने  वाले हैं।