Jharkhand Assembly Elections 2024: BJP और आजसू के कई नेता हुए JMM में शामिल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी व आजसू को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान,  दिवंगत रीतलाल वर्मा के पुत्र प्रणव वर्मा, दारा हाजरा (प्रवक्ता अनुसूचित मोर्चा भाजपा), विकास राणा (केंद्रीय प्रवक्ता, आजसू पार्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष, विश्वकर्मा समाज) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ JMM में शामिल हो गये हैं। 

Jharkhand Assembly Elections 2024: BJP और आजसू के कई नेता हुए JMM में शामिल
हेमंत ने बीजेपी व आजसू को दिया झटका।
  • विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आजसू में झामुमो ने की सेंधमारी

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी व आजसू को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान,  दिवंगत रीतलाल वर्मा के पुत्र प्रणव वर्मा, दारा हाजरा (प्रवक्ता अनुसूचित मोर्चा भाजपा), विकास राणा (केंद्रीय प्रवक्ता, आजसू पार्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष, विश्वकर्मा समाज) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ JMM में शामिल हो गये हैं। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया 'संकल्प पत्र'

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों और वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है और इस सामूहिक समर्थन से झारखंड को नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन ने इससे पहले भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया था। 

एक्स मिनिस्टर लुईस मरांडी, एक्स एमएलए घाटशिला लक्ष्मण टुडू, एक्स एमएलए बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की थी।