झारखंड : दूध बेचने वाला बच्चू यादव बन गया करोड़पति, CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ऐसे हुआ संपर्क
झारखंड में इलिगल माइनिंग और मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव को शनिवार को छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है। साहिबगंज के रामपुर करारा का रहने वाला बच्चू यादव सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है।
- ब्लैक मनी को किया इन्वेस्ट
रांची। झारखंड में इलिगल माइनिंग और मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव को शनिवार को छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है। साहिबगंज के रामपुर करारा का रहने वाला बच्चू यादव सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है।
यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड का 21 वर्ष पुराना विवाद समाप्त, TVNL पर झारखंड का अधिकार, बनेंगी दो नई इकाइयां
कभी दूध बेचने वाले बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली में इलिगल रूप से क्रशर चलता था। ईडी ने उस क्रशर जब्त कर लिया है। एरिया में बच्चू की छवि कुख्यात क्रिमिनल है। सत्ता के गलियारों तक धमक रखने वाला बच्चू यादव इस समय सुर्खियों में है। ईडी उससे पूछताछ कर रही है।
इलिगल बिजनस में लेन-देन का क्या है हिसाब?
ईडी की टीम ने रिमांड के पहले दिन शनिवार को बच्चू यादव के बैंकग्राउंड की जानकारी ली। यह जानने की कोशिश की कि वह पंकज मिश्रा के संपर्क में कैसे आया। इलिगल बिजनस में दोनों के बीच लेन-देन का क्या हिसाब है। दोनों ने मिलकर कितनी अचल संपत्ति अर्जित की है। ब्लैक मनी कहां-कहां इनवेस्ट कियाहै। इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का पैसा पंकज मिश्रा के अलावा और कहां-कहां देना पड़ता था। ईडी की टीम बच्चू यादव से लगातार पूछताछ करेगी। पंकज मिश्रा का दूसरा बड़ा सहयोगी और बच्चू यादव का साथी दाहू यादव अब भी फरार हैं। ईडी दाहू की तलाश कर रहा है। दाहू यादव की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी ने दाहू यादव की 30 करोड़ की मालवाहक जहाज भी जब्त किया था।
साहिबगंज में 100 करोड़ के इलिगल माइनिंग
ईडी ने छानबीन में पाया है कि साहिबगंज एरिया में लगभग 100 करोड़ रुपये का इलिगल माइनिंग हुआ है। अब ईडी एक-एक कर सभी आरोपितों से इलिगल माइनिंग का हिसाब ले रहा है। इसी हिसाब की कड़ी में ईडी ने पिछले तीन दिनों तक सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी पूछताछ की थी। सूचना है कि ईडी को पिंटू से पूछताछ में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। अभी आगे की पूछताछ होनी बाकी है।
बच्चू यादव ने में किये अहम खुलासे
बच्चू यादव से पूछताछ के दौरान ईडी को कई आहम जानकारी मिली है। अब इस मामले में ईडी जल्द ही रांची, रामगढ़, लातेहार, पाकुड़ और साहिबगंज के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है। बिहार के अलग-अलग जगहों से वाहनों की खरीद की गई है। अधिकांश वाहनों की खरीद में कैश का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। ईडी वाहन के शोरूम से जानकारी जुटा रही है। ये वाहन मिथलेश यादव, संजय यादव, लालू यादव समेत कई अन्य लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि बिना माइनिंग चालान के बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के माध्यम से चलते थे। वह प्रति ट्रक 1500 रुपये अवैध तरीके से रेवन्यू की चोरी करता था। लगभग दौ ट्रक प्रतिदिन फेरी सेवा में चलते थे।
जानें बच्चू यादव के बारे में
ईडी की गिरफ्त में आया बच्चू यादव की छवि अपने इलाके में क्रिमिनल की रही है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं। बच्चू यादव सोने की ज्वेलरी पहनने का शौकीन है। वह आभूषण से हमेशा लदा रहता है। जेल जाने से पहले ज्वेलरी उतार कर आया था।बच्चू यादव आर्म्स का भी शौकीन रहा है। उसकी कई फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह आर्म्स लेकर खड़ा है। लोगों से घिरा है।बच्चू यादव का एक वीडियो भी इस समय वायरल हो रहा है, इसमें वह एक आर्केस्ट्रा की नर्तकी के साथ मंच पर डांस कर रहा है।
बच्चू यादव अपने इलाके में पहले दूध बेचने का काम करता था। बाद में इलिगल से करोड़ों रुपये कमा कर वह बड़ा आदमी बन गया।साहिबगंज इलाके के लोग बताते हैं कि हमेशा सोने की ज्वेलरी से लदे होने के कारण उसे इलाके के लोग बप्पीलाहरी के नाम से बुलाते हैं।आपराधिक छवि होने के कारण इलाके में कोई भी उससे उलझना नहीं चाहता था। सबको पता था कि उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उसकी सियासी धमक के आगे कोई उसपर हाथ नहीं डालता था।