झारखंड: दिवंगत सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की को गाली देने वाले बड़हरवा DSP पीके मिश्रा हटाये गये, पुलिस हेडक्वार्टर बुलाये गये
दिवंगत एसआइ सह साहेबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की व बीजेपी के एक एमपी को भद्दी-भद्दी गालियां देने के कथित आरोप में फंसे साहिबगंज जिले के बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा पर गाज गिर गई है। उन्हें बड़हरवा हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
रांची। दिवंगत एसआइ सह साहेबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की व बीजेपी के एक एमपी को भद्दी-भद्दी गालियां देने के कथित आरोप में फंसे साहिबगंज जिले के बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा पर गाज गिर गई है। उन्हें बड़हरवा हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
JMS मामले में बच्चा सिंह की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, दोनों पक्षों ने रखा अपना पक्ष, 28 को सुनवाई
दो दिन पहले एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा का वायरल एक कथित ऑडियो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ था। कथित ऑडियो में महिला एसआइ रूपा तिर्की के चरित्र पर सवाल उठाते हुए, भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है। रूपा तिर्की के समर्थन में आवाज उठाने वाले बीजेपी के एक एमपी को भी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है। दावा किया गया है कि कथित ऑडिया में गाली देने वाला शख्स एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा है, जो बड़हरवा में एसीडीपीओ है। उन्होंने कहा था कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। किसी ने एडिटेड ऑडियो डालकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने किसी को गाली नहीं दी है।उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
धनबाद: 60 ASI का ट्रांसफर,पुलिस स्टेशन व ओपी से कई हुए लाइन क्लोज
रूपा तिर्की के परिजन भी डीएसपी पर लगा चुके हैं दुर्व्यवहार का आरोप
महिला एसआइ रूपा तिर्की के परिजन पहले भी डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके हैं। इस संबंध में परिजन डीएसपी के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे और आशंका जताई थी कि डीएसपी से उनकी जान को खतरा है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर होम डिपार्टमेंट का निर्देश मिलने के बाद रांची पुलिस ने रूपा तिर्की के रातू स्थित आवास पर दो पुलिस गार्ड भी तैनात किया है।