झारखंड:एक्स मिनिस्टर सरयू राय का बड़ा खुलासा, 1000 करोड़ के माइनिंग घोटाले में हेमंत व रघुवर का नाम ,
झारखंड के एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन व एक्स सीएम रघुवर दास के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। सरयू राय और हेमंत सोरेन एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। हेमंत सोरेन ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय को चुनाव में समर्थन करने की घोषणा तक की थी।
रांची। झारखंड के एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन व एक्स सीएम रघुवर दास के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। सरयू राय और हेमंत सोरेन एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। हेमंत सोरेन ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय को चुनाव में समर्थन करने की घोषणा तक की थी।
यह भी पढ़ें: बिहार: ADJ,DIG व एसपी लेवल के आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर
₹1000 करोड़ के खनन घोटाला के आरोप पत्र में नाम आने के बाद #ED @dasraghubar और @HemantSorenJMM को समन करे,पूछताछ करे.अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट है.कोर्ट में ED के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रेक और 2020-22 के बीच 117 रेक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है.
— Saryu Roy (@roysaryu) September 27, 2022
माइनिंग घोटाला के आरोप पत्र में दोनों का नाम
सरयू राय ने मांग कर दी कि हेमंत सोरेन और रघुवर दास को ईडी समन करे। उन्होंने एक हजार करोड़ के खनन घोटाला के आरोप पत्र में दोनों का नाम सामने आया है। अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट है। कोर्ट में ईडी के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रेक और 2020-22 के बीच 117 रेक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है।
दोनों मुख्यमंत्री खान मंत्री भी. 2015-2022 तक बिना चालान के 251 रेलवे रेक स्टोन चिप्स की अवैध ढुलाई, मुख्यमंत्री दो-दास&सोरेन.पर वसूली एजेन्ट एक (प्रेम प्रकाश),प्रेम के पार्टनर पुनीत भार्गव की नई ईनोवा का उपयोग साहब और परिवार द्वारा 2020 से.अवैध संबंध का सबूत. है कोई स्पष्टीकरण? pic.twitter.com/p7avazdBU7
— Saryu Roy (@roysaryu) September 27, 2022
पोलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स चहेता प्रेम प्रकाश जेल में
प्रेम प्रकाश झारखंड में अफसरों और कई लीडर्स का चहेता है। ईडी ने उसे पिछले दिनों रांची से अरेस्ट किया था। प्रेम प्रकाश के यहां से दो एके-47 भी मिले थे, जो उसे अवैध तरीके से सुरक्षा दे रहे रांची पुलिस के जवानों के थे। दोनों जवान सीएम की सुरक्षा में तैनात थे। अभी इसकी जांच चल रही है। ईडी ने चार्जशीट में पाया है कि पंकज मिश्रा के जरिए प्रेम प्रकाश ने 1000 करोड़ से अधिक का इलिगल माईनिंग किया। पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि है। वह भी जेल में है।