झारखंड: 47 साल के हुए CM हेमंत सोरेन, माता-पिता से लिया आशीर्वाद
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार 10 अगस्त को 47 साल के हो गये हैं। हेमंत का जन्म 10 अगस्त, 1975 को हुआ है। सीएम हेमंत बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया।
- राज्य के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील:हेमंत
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार 10 अगस्त को 47 साल के हो गये हैं। हेमंत का जन्म 10 अगस्त, 1975 को हुआ है। सीएम हेमंत बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया।
आदरणीय बाबा और माँ को प्रणाम!
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 10, 2022
आज जन्मदिन के अवसर आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और माँ से आशीर्वाद लिया। राज्य के गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों और मूलवासियों के हक-अधिकार के लिए झारखण्ड का यह बेटा हमेशा कार्य करता रहेगा। pic.twitter.com/DmRAg2MqGB
आदिवासियों और मूलवासियों के हक-अधिकार के लिए कार्यरत
सीएम को आशीर्वाद देते हुए पिता गुरुजी सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य के गरीब, शोषित, वंचित आदिवासियों और मूलवासियों के हक-अधिकार के लिए झारखंड का बेटा हमेशा कार्य करता रहेगा। राज्य के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले हेमंत की दूरदृष्टि से राज्य का बेहतर विकास होगा।
रामगढ़ के नेमरा में हुआ है सीएम का जन्म
रामगढ़ जिला के नेमरा में जन्में हेमंत सोरेन झारखंड के दूसरी बार सीएम बने हैं। सबसे पहले जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। दूसरी बार 29 दिसंबर, 2019 को राज्य के पांचवें सीएम के तौर पर राज्य का कमान संभाल रहे हैं। हेमंत सोरेन राज्य के दूसरी बार बतौर सीएम झारखंड के विकास में महती भूमिका निभा रहे हैं।