झारखंड: हाईकोर्ट के निर्देश पर बाघमारा विधानसभा चुनाव से जुड़े दस्तावेज सील, 20 जुलाई को होगी सुनवाई
झारखंड में वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान बाघमारा विधानसभा सीट पर चुनाव में काउंटिंग की शिकायत पर हाई कोर्ट कई निर्देश दिये हैं। हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को बाघमारा विधानसभा से जुड़े स्ट्रांग रूम में काउटिंग से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट आदेश के आलोक में आज बाघमारा विधान सभा स्ट्रांग रूम में निर्वाचन से जुड़े सभी दस्तावेज को प्रत्याशियों के समक्ष खोलाकर फिर से सील किया गया।
धनबाद। झारखंड में वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान बाघमारा विधानसभा सीट पर चुनाव में काउंटिंग की शिकायत पर हाई कोर्ट कई निर्देश दिये हैं। हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को बाघमारा विधानसभा से जुड़े स्ट्रांग रूम में काउटिंग से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट आदेश के आलोक में आज बाघमारा विधान सभा स्ट्रांग रूम में निर्वाचन से जुड़े सभी दस्तावेज को प्रत्याशियों के समक्ष खोलाकर फिर से सील किया गया।
यह भी पढ़ें: धनबाद: भौरा में जल संकट के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल जीएम का किया घेराव
हाई कोर्ट के निर्देश पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह की उपस्थिति में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 181, 227, 253, 266, 290, 305 तथा 334 से जुड़े कागजात की जांच की गई। सभी दस्तावेज चार अलग अलग बंडलों में सील किये। डीडीसी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस का ताला खोला गया।सभी कागजात की जांच कर सील कराया गया है। अब इसे हाई कोर्ट भेजा जायेगा।इस दौरान एमएलए ढुल्लू महतो के भाई शरद महतो तथा याचिकाकर्ता कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जलेश्वर महतो ने विधानसभा चुनाव में 812 मतों से ढुल्लू महतो की जीत पर काउटिंग में धांधली करने का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा था कि छाताबाद बूथ संख्या 266 में कुल 700 वोट पड़े थे। कुछ अन्य बूथों पर वोटों की गिनती नहीं कराने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई अभी चल रही है।कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई तय की है। इसके पूर्व कोर्ट ने धनबाद डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी एवं डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत को काउटिंग के बाद सील की गई। ईवीएम मशीन और चुनाव से जुड़े जरूरी दस्तावेज की जांच कर कोर्ट को सुपुर्द करने का निर्देश दिया था।
बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। कोर्ट को भी गुमराह करने का काम विपक्षी कर रही हैं। जनता ने अपना फैसला दे दिया है। जनता सब कुछ जानती है। वहीं जलेश्वर महतो ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आज स्ट्रांग रूम के दस्तावेज को देखा गया है। मामला कोर्ट में है। सच सामने आने तक सभी को इंतजार करना चाहिए।