झारखंड: ईडी की टीम पहुंची गढ़वा,नगरउंटारी में MLA भानू प्रताप शाही की अटैच हुई-संपत्ति का जायजा लिया

ईडी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर गढवा नगर उंटारी श्री बंशीधर नगर पहुंचकर बीजेपी एमएलए भानू प्रताप शाही के स्टेशन रोड स्थित आवासीय कार्यालय एवं मां नगीना शाही कॉलेज का कथित जायजा लिया। टीम ने अंचल अमीन योगेन्द्र कुमार से एमएलए के आवास एवं कॉलेज की जमीन के संबंध में जानकारी ली।

झारखंड: ईडी की टीम पहुंची गढ़वा,नगरउंटारी में MLA भानू प्रताप शाही की अटैच हुई-संपत्ति का जायजा लिया

रांची। ईडी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर गढवा नगर उंटारी श्री बंशीधर नगर पहुंचकर बीजेपी एमएलए भानू प्रताप शाही के स्टेशन रोड स्थित आवासीय कार्यालय एवं मां नगीना शाही कॉलेज का कथित जायजा लिया। टीम ने अंचल अमीन योगेन्द्र कुमार से एमएलए के आवास एवं कॉलेज की जमीन के संबंध में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू समेत चार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

अंचल अमीन ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि ईडी की ओर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अंचल अमीन के अनुसार ईडी की टीम लगभग 12 बजे सीओ ऑफिस पहुंची थी। ऑफिस में मौजूद अनुसेवक इरफान से टीम ने अंचल अमीन के विषय में पूछा और बुलाने को कहा। इसके बाद अनुसेवक ने उन्हें फोन कर बुलाया। बकौल योगेन्द्र जब वे अंचल कार्यालय पहुंचे तो टीम में शामिल लोगों ने खुद को ईडी की टीम बताया। उन्हें अपने साथ स्टेशन रोड स्थित एमएलए भानू प्रताप शाही के आवास ले गये। एमएलए आवास की जमीन से संबंधित प्लॉट की जानकारी ली। इसके बाद टीम उन्हें अपने साथ बभनी में स्थित मां नगीना शाही कॉलेज भी ले गयी। वहां भी टीम ने कॉलेज की जमीन से संबंधित जानकारी ली।योगेन्द्र ने बताया कि उन्हें दोनों जगहों की जमीन की खास जानकारी नहीं थी, इसलिये वे ईडी की टीम को संतुष्ट नहीं कर सके। बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने मोबाईल पर सीनियर अफशरों से बातचीत कर वापस लौट गयी।

जनकार सोर्सेज का कहना है कि ईडी की टीम एमएलए भानू प्रताप शाही की अटैच की गई संपत्ति जिसमें नगर ऊंटारी स्टेशन रोड में स्थित आवास और मां नगीना शाही कॉलेज की भूमि शामिल है। दोनों के कागजात के साथ पहुंची थी। अटैच होने के बाद दोनों भूखंडों पर निर्माण आदि से संबंधित भौतिक सत्यापन के लिये अमीन को अपने साथ लेकर गयी थी। उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले साल 17 फरवरी को नगर ऊंटारी में विधायक भानू प्रताप शाही की संपत्ति के तौर पर जंगीपुर स्टेशन रोड में स्थित आवास और एमएलए की मां के नाम से चल रहे मां नगीना शाही महिला विद्यालय को अटैच कर दोनों जगहों पर बोर्ड लगा दिया था।