झारखंड : CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू से नये सिरे से पूछताछ करेगी ED

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी फिर पूछताछ करेगी। मनरेगा घोटाला व इलविगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने पूर्व में भी पिंटू से पूछताछ की थी। 

झारखंड : CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू से नये सिरे से पूछताछ करेगी ED
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी फिर पूछताछ करेगी। मनरेगा घोटाला व इलिगल माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने पूर्व में भी पिंटू से पूछताछ की थी। 

बताया जाता है कि पिंटू को ईडी ने एक बार फिर समन किया है। पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है। हालांकि, इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे पिंटू को लेकर एक ट्वीट किया है जिससे उन्हें ईडी द्वारा फिर से तलब किये जाने की बात कही जा रही है। निशिकांत ने ट्वीट किया -हमको किसी से बैर नहीं पिंटू तेरी ख़ैर नहीं।
 उल्लेखनीय है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू तीन, चार व पांच अगस्त को लगतार तीन दिनों तक पूछताछ की गयी थी। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले तीन दिनों के दौरान हुई पूछताछ से जो जानकारियां हासिल हुई है. उसे अब ईडी कम्पाइल कर नया फाइल तैयार किया है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद एक बार फिर अभिषेक से पूछताछ की जायेगी।ईडी ने पिछले माह तीन दिनों के में लगभग 27 घंटे पिंटू से पूछताछ की थी। 
सोर्सेज का कहना है कि अभिषेक के द्वारा चाय बागान और जमीन में निवेश, माइनिंग के जरिए की गई कमायी समेत अन्य पहलूओं पर पूछताछ है। कई कंपनियों के गठन व उनके स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया के संबंध में भी पिंटू से ईडी ने जानकारी ली थी।  इडी ने ने साहिबगंज जिले में लंबे समय से हो रहे इलिगल माइनिंग के संबंध में पिंटू से पूछताछ की। ईडी अफसरों ने उससे यह जानने की कोशिश की कि उसे इलिगल माइनिंग की जानकारी थी या नहीं। अगर थी उसमे शामिल लोगों के सिलसिले में उसके पास कोई सूचना थी या नहीं। साहिबगंज में उसे मिली माइनिंग लीज के सिलसिले में भी पूछताछ की गयी थी। ईडी की टीम ने पिंटू से यह जानना चाहा कि उसे लीज कब और कैसे मिली थी।