धनबाद। इंडियन रेलवे ने गोड्डा से सियालदह के लिए नई ट्रेन चलाने का एलान किया है। नई ट्रेन की घोषणा के साथ ही टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही संताल से बंगाल के लिए रेलगाड़ी दौड़ेगी। इस ट्रेन के चलने से संताल से बंगाल के विभिन्न शहरों तक पहुंचने की राह आसान हो जायेगी।
गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे के प्रयास के बाद रेलवे ने संताल के लिए नई ट्रेनों की झड़ी लगा दी है। पहले जसीडीह से बेंगलुरू की ट्रेन का तोहफा दिया। फिर गोड्डा से टाटा के लिए नई ट्रेन दी। अब गोड्डा से सियालदह के लिए नई ट्रेन का का एलान हो गया है। इसी के साथ एमपी निशिकांत दुबे की हैट्रिक हो गई है।
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएमनरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर संताल को नई ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। हालांकि रेलवे ने अब तक ऑफिसियल घोषणा नहीं की है।
सियालदह-रामपुरहाट मेमू अब गोड्डा तक
सियालदह से रामपुरहाट के बीच दोपहर में चलने वाली ट्रेन अब गोड्डा तक चलेगी। सियालदह से रामपुरहाट तक दोनों ओर से टाइम टेबल नये सिरे से निर्धारण नहीं करना होगा। केवल रामपुरहाट के गोड्डा तक एक्सटेंशन वाले हिस्से के लिए इसकी आवश्कता है जिसे पूरी कर ली गई है।
गोड्डा से तारापीठ और शांतिनिकेतन के लिए सीधी ट्रेन
नई ट्रेन चलने से गोड्डा और आसपास के पैसेंजर्स को झारखंड-बंगाल के कई शहरों तक पहुंचने के साथ-साथ तारापीठ और शांति निकेतन तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल जायेगी। दोनों ही बंगाल के प्रमुख स्थल हैं। तारापीठ में देशभर के लोग मां की अराधना पहुंचते हैं। वहीं शांति निकेतन दुनियाभर में विख्यात है।
नई ट्रेन की टाइम टेबल
63141 सियालदह - गोड्डा की ट्रेन सियालदह से दोपहर 12:05 पर खुलेगी। शाम 6:05 पर रामपुरहाट के बाद दुमका होकर रात 10:30 पर गोड्डा पहुंचेगी।
63142 गोड्डा से सियालदह की ट्रेन गोड्डा से सुबह 8:45 पर खुलेगी। दोपहर 1:15 पर रामपुरहाट होकर शाम 6:35 पर सियालदह पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
गोड्डा से चलने वाली ट्रेन पोड़ैयाहाट,हंसडीहा, नोनीहाट, बड़ापलासी, दुमका, शिकारीपाड़ा, पिनरगढ़िया,रामपुरहाट, सैंथिया,बोलपुर बर्द्धमान से होकर सियालदह तक चलेगी।