झारखंड: सीमित परीक्षा से नियुक्त 389 दारोगा के दूसरे चरण की ट्रेनिंग तीन अप्रैल से,Special Branch के 465 एसआइ को मिलेगा स्पेशल ट्रेनिंग
सीमित परीक्षा से एसआइ बने 389 पुलिसकर्मियों के सेकेंड फेज का ट्रेनिंग तीन अप्रैल से शुरू होगा। स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड 465 नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर को 12 सप्ताह का स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगा।
- Special Branch में पोस्टेड 465 एसआइ को स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगा
- जासूसी सीखेंगे गुप्तचर बनकर जुटायेंगे खुफिया सूचनाएं
रांची। सीमित परीक्षा से एसआइ बने 389 पुलिसकर्मियों के सेकेंड फेज का ट्रेनिंग तीन अप्रैल से शुरू होगा। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आईजी ट्रेनिंग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तीन अप्रैल को सभी दारोगा सेकेंड फेज की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान दें।.
एसपी को कोरोना रिपोर्ट, वैक्सीनेशन की लिस्ट देने का निर्देश
आईजी ट्रेनिंग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के एसएसपी, एसपी अपने जिले में कार्यरत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा से नियुक्त सभी दारोगा को बुनियादी प्रशिक्षण में योगदान कराने के पहले आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की सूची ट्रेनिंग इंस्टीच्युट को समर्पित करेंगे।
वैक्सीनेशन के डिटेल्स के बाद ट्रेनी एसआइ का योगदान स्वीकार करेंगे
आईजी ट्रेनिंग द्वारा जारी लेटर में पुलिस अकादमी हजारीबाग से अनुरोध किया गया है कि सभी ट्रेनी एसआइ का आरटी- पीसीआर जांच की निगेटिव जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का पूरा टिडेल प्राप्त करने के बाद ही योगदान स्वीकार करेंगे। कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था, सुरक्षात्मक उपाय जैसे सामाजिक दूरी, हैंड सैनिटाइजर और मास्क का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पांच अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू कराया जाए। योगदान दिये गये ट्रेनी एसआइ की लिस्ट 10 अप्रैल तक उपलब्ध करायें।
चार महीने का ट्रेनिंग नहीं नहीं हुआ है पूरा
389 पुलिसकर्मी 11 मार्च 2018 को को दारोगा बने थे। इन्हें आठ महीने का ट्रेनिंग प्राप्त करना था, लेकिन अबतक सिर्फ चार महीने का ट्रेनिंग पूरा हुआ है। इन पुलिसकर्मियों का चार महीने का ट्रेनिंग अधूरा रह गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की एक अप्रैल से चार महीने का ट्रेनिंग शुरू होना था. लेकिन इससे पहले लॉकडाउन हो गया। इस कारण ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाया था।
Special Branch में पोस्टेड 465 एसआइ को स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगा, जासूसी सीखेंगे गुप्तचर बनकर जुटायेंगे खुफिया सूचनाएं
स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड 465 नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर को 12 सप्ताह का स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगा। यह ट्रेनिंग झारखंड पुलिस एकेडमी हजारीबाग में 20 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ट्रेनिंग लेने वाले सब इंस्पेक्टर को स्पेशल ब्रांच की कार्य पद्धति, मैनुअल और तकनीकी जानकारी दी जायेगी। ट्रेनिंग में ये स्पेशल ब्रांच सीखेंगे कि कैसे खुफिया सूचनाएं जुटायेंगे। एरिया में अपनी गतिविधियों को कैसे संचालित करेंगे, ताकि किसी को पता भी नहीं चले। साथ ही वहां के पल-पल की जानकारी मिलते रहे। पुलिस हेडक्वार्टर ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि यह ट्रेनिंग गत वर्ष ही होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। सभी ट्रेनी अपने इकाई में वापस हो गये थे और योगदान भी दे दियेथे। पुलिस हेडक्वार्टर ने स्पेशल ब्रांच के एसपी को निर्देश दिया है कि सभी ट्रेनी का आरटी-पीसीआर जांच कर पूरी विवरणी के साथ 20 मार्च को दोपहर तक पहचान पत्र, वस्त्र के साथ ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच जाना है।