झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मजनू: स्कूल-कॉलेज के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती
सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद मनचलों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस भी सख्त हो गई है। पुलिस की ओर से ऑपरेशन मजनूं शुरू किया गया है। गिरिडीह पुलिस चौक-चौराहे व स्कूल कॉलेज के पास मंडराने वाले मनचलों को पुलिस ने शुक्रवार को पाठ पढ़ाया है।
गिरिडीह। सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद मनचलों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस भी सख्त हो गई है। पुलिस की ओर से ऑपरेशन मजनूं शुरू किया गया है। गिरिडीह पुलिस चौक-चौराहे व स्कूल कॉलेज के पास मंडराने वाले मनचलों को पुलिस ने शुक्रवार को पाठ पढ़ाया है।
यह भी पढ़ें:बेंगलुरू व भोपाल की तर्ज पर रांची के इटकी में खुलेगा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, MOU पर हुआ साइन
सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेट में बेहतर लॉ एंड को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अफशरों संग बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।सीएम ने महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास जो मनचलें भटकते हैं उनपर सख्त कदम उठाया जाए। सीएम हेमंत के आदेश का अनुपालन गिरिडीह में शुरू कर दिया गया है। एसपी अमित रेणू के निर्देश पर टाउन एरिया में ऑपरेशन मजनूं चलाया गया है।
गिरिडीह टाउन थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में शहर के बरगंडा में स्थित आरके महिला कॉलेज, सर जेसी बोस बालिका हाइ स्कूल, मधुबन वेजिस व सेंट्रल प्वाइंट मॉल के समीप स्पेशळ ऑपरेशन चलाया गया। यहां पर जहां- तहां खड़े लड़कों को पुलिस द्वारा खदेड़ा गया। पुलिस ने कईयों को चेतावनी भी दी। इस दौरान टोटो रिक्शा पर विशेष सख्ती बरती गई। जिस टोटो पर लड़कों का जमावड़ा मिला उसे चेताया गया। ड्राइवर की सीट पर बैठे लड़कों को उतारकर पीछे बिठवाया गया। पुलिस ने टोटो ड्राइवरों को भी कई तरह का निर्देश पुलिस ने दिया है।
सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे पुलिस जवान
गिरिडीह टाउन थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि महिला व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा ही एक्टिव है। लगातार पंट्रोलिंग की जाती है। अब कॉलेज व स्कूल के पास सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है। बच्चियों को मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।