झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, चेन्नई में हैं एडमिट, अब इशारों में कर रहे बात
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। चेन्नई के एमजीएम हॉस्पीटल में इलाजरत शिक्षा के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है। मंत्री अब पूरी तरह होश में हैं। वह मंगलवार को इशारे में बात भी कर रहे थे।
रांची। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। चेन्नई के एमजीएम हॉस्पीटल में इलाजरत शिक्षा के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है। मंत्री अब पूरी तरह होश में हैं। वह मंगलवार को इशारे में बात भी कर रहे थे। उन्हें अभी भी एकमो (एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन) सपोर्ट पर रखा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा फेफेड़े को आराम देने के लिए किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उनके बेटे को बताया कि अभी दवा से ही फेफड़े को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद भी जताई कि वे इसमें सफल रहेंगे।एमजीएम के डॉक्टरों द्वारा मिनिस्टर के परिजनों को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर थी। इससे पहले वे होश में भी आ गये थे।
शिक्षा मंत्री को सोमवार की शाम रांची के मेडिका हॉस्पीटल से एयर एबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था। हालांकि सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। एमजीएम अस्पताल में देर रात उनका इलाज शुरू हुआ। एमजीएम, चेन्नई के फेफड़ा रोग स्पेशलिस्ट डॉ बालाकृष्णन के नेतृत्व में डॉ अपार जिंदल, डॉ मुरली कृष्णन व अन्य चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री के स्वस्थ्य होने लिए कृषि मंत्री ने मां काली से की विनती
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मंगलवार को शिक्षा मंत्री के पैतृक गांव अलारगो पहुंचे। शिक्षा मंत्री की पत्नी समेत परिवार के सदस्यों के साथ गांव के काली मंदिर में जाकर जगरनाथ महतो को ठीक होने के लिए मां काली से विनती की। कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री से स्वस्थ होने पर वह सुल्तानगंज से देवघर व बासुकीनाथ धाम तक कांवर यात्रा करेंगे।