झारखंड: कोई पसंद नहीं आ रहा तो CM हेमंत सोरेन अपने किसी रिश्तेदार को ही बना दें नेता प्रतिपक्ष : बाबूलाल मरांडी

झारखंड के एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को यदि कोई भी व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के रूप में पसंद नहीं है। उन्हें कोई योग्य नजर नहीं आ रहा है तो वह अपने किसी रिश्तेदार को ही नेता प्रतिपक्ष बना दें। क्योंकि उनके परिवार में एमएलए की कमी नहीं है। भाई, भाभी समेत कई लोग एमएलए हैं। उनमें से ही किसी का चयन नेता प्रतिपक्ष के रूप में कर दें। 

झारखंड: कोई पसंद नहीं आ रहा तो CM हेमंत सोरेन अपने किसी रिश्तेदार को ही बना दें नेता प्रतिपक्ष : बाबूलाल मरांडी

गढ़वा। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को यदि कोई भी व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के रूप में पसंद नहीं है। उन्हें कोई योग्य नजर नहीं आ रहा है तो वह अपने किसी रिश्तेदार को ही नेता प्रतिपक्ष बना दें। क्योंकि उनके परिवार में एमएलए की कमी नहीं है। भाई, भाभी समेत कई लोग एमएलए हैं। उनमें से ही किसी का चयन नेता प्रतिपक्ष के रूप में कर दें। 

मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा: वरुण गांधी
बीजेपी विधायक दल के बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को गढ़वा सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई है कि भ्रष्टाचारी को पकड़ने के लिए पहुंची एसीबी की टीम के साथ ही मारपीट की जाती है। भ्रष्टाचारी को बचा लिया जाता है। स्टेट में में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। पुलिस अफसरों को वसूली में लगा दिया गया है। खनिजों की चोरी कराई जा रही है। मंत्री से लेकर संतरी तक सब भ्रष्टाचार में डूबे हैं। बालू की लूट में मिनिस्टर की संलिप्तता भी सामने आ रही है। यह सब हिम्मतवाली हेमंत की सरकार में ही संभव है।
एक्स सीएम ने कहा कि चोरी और वसूली के नए-नए तरकीब खोजे जा रहे हैं। दो साल में इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। लोगों को रोजगार देने की बजाय उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। अनुबंध कर्मियों का भी विस्तार नहीं हुआ। यहां अराजक स्थिति है। सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे हैं तो उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है। आंदोलन स्थल की बिजली काट दी जा रही है तथा शौचालय भी बंद कर दिया जा रहे हैं। किसानों को हक नहीं मिल रहा।
बाबूलाल ने कहा कि अब किसान चिंतित हैं कि नई फसल कहां बेचेंगे। राज्य में अपराध अपहरण, चोरी, डकैती का धंधा चल रहा है। एमपी विष्णु दयाल राम, एमएलए रामचंद्र चंद्रवंशी,  मौके पर आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अलखनाथ पांडे, राजीव राज तिवारी, संतोष दुबे, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रिंकू तिवारी, जवाहर पासवान, सूरज गुप्ता, राजकुमार मद्धेशिया आदि उपस्थित थे>