झारखंड MLA कैश कांडः इरफान , राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कलकत्ता हाई कोर्ट से मिली बेल

कलकत्ता हाई कोर्ट से झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए ईरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाइकोर्ट से बेल मिल गयी है। 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए जेल में बंद थे।

झारखंड MLA कैश कांडः इरफान , राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कलकत्ता हाई कोर्ट से मिली बेल

कलकता। कलकत्ता हाई कोर्ट से झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए ईरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाइकोर्ट से बेल मिल गयी है। 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए जेल में बंद थे। 

किडनैपिंग के आरोपित हैं बिहार के लॉ मिनिस्टर कार्तिकेय सिंह, CM को जानकारी नहीं, BJP का हमला

कलकत्ता हाईकोर्ट से तीनों एमएलए अंतरिम जमानत मिल गयी है।कोर्ट ने कहा है कि तीनों एममएलए को सप्ताह में एक बार मामले की जांच कर रहे अफसर के समक्ष पेश होना होगा। अब मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

झारखंड के तीनों MLA 30 जुलाई को 49 लाख कैश के साथ हुए थे अरेस्ट
हावड़ा जिला के पांचला में एनएच 16 पर हावड़ा रूरल पुलिस ने झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी सहित पांच लोगों को 49 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट किया था। रानीहाटी मोड़ पर 30 जुलाई की शाम पुलिस चेकिंग में 49 लाख रुपये कैश एमएलए की फारचुनर गाड़ी से मिली थी।गाड़ी में तीनों एमएलए के साथ  ड्राइवर व एक नेता भी शामिल था।हावड़ा में तीनों एमएलए के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी, 171ई व 34 के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 व 9 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गयी।

हावड़ा जिला अदालत ने तीनों एमएलए को 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजा था। सीजेएम कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन अर्थात् 14 अगस्त तक सीआईडी कस्टडी में भेज दिया था। 14 अगस्त को पूछताछ पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी ने तीनों को जेल भेज दिया था। झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी,गाड़ी ड्राइवर चंदन कुमार और कांग्रेस लीडर कुमार प्रतीक को भी अरेस्ट किया गया था। झारखंड कांग्रेस ने तीनों एमएलए को पार्टी सस्पेंड कर दिया है। तीनों एमएलए के खिलाफ बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुलिस में सरकार गिराने, नयी सरकार में मिनिस्टर बनाने व 10 करोड़ रुपये प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। अनूप को फोन कर असम सीएम से मिलाने की बात कही गयी थी।