झारखंड: IASअफसर व माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल को ED ने किया अरेस्ट
झारखंड की माइनिंग व इंडस्ट्री सेक्रेटरी पूजा सिंघल को बुधवार को ED ने रांची से अरेस्ट कर लिया। 2000 बैच की आइएएस अफसर पूजा सिंघल को खूंटी के मनरेगा घोटाले मामले में अरेस्ट किया गया है। इससे पहले सीए सुमन कुमार सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
- मनरेगा घोटाले में लिया मिनिस्टर का नाम
रांची। झारखंड की माइनिंग व इंडस्ट्री सेक्रेटरी पूजा सिंघल को बुधवार को ED ने रांची से अरेस्ट कर लिया। 2000 बैच की आइएएस अफसर पूजा सिंघल को खूंटी के मनरेगा घोटाले मामले में अरेस्ट किया गया है। इससे पहले सीए सुमन कुमार सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Morning news diary-10 May: की लिफ्ट में फंसे आठ लोग, मर्डर, नस काटा,पंचायत चुनाव , मांगुर मछली जब्त
इससे पहले ED ने इस मामले में उनसे दो दिन में लगभग 16 घंटे पूछताछ की। पूछताछ में वो खुद को निर्दोष बताती रहीं, लेकिन उनके खाते में सैलरी से अलग 1.43 करोड़ रुपए की धनराशि कहां से आई, इस बात का वे जवाब नहीं दे पाई। पूजा मंगलवार को साढ़े नौ घंटे लंबी पूछताछ के बाद बुधवार सुबह 10.45 बजे दोबारा ED ऑफिस पहुंची थीं। वाइफ-हसबैंड को कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने रिमांड पर लेने के लिए अरजी दिया है।
सीए सुमन कुमार सिंह को पांच दिनों के रिमांड पर लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।अब पूजा सिंघल और उसके पति अभिषेक से पूछताछ करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि आइएस अफसर पूजा सिंघल झारखंड की पहली महिला अफसर हैं, जिनके ठिकानों पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में रेडकर पूछताछ के लिए समन जारी किया है। अब ईडी द्वारा अरेस्ट किये जाने के बाद अब पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ने लगी है।
कोलकाता में भी करीबी के ठिकाने पर हुई रेड
बताया जाता है कि बुधवार को कोलकाता में पूजा सिंघल के करीबी के यहां भी रेड हुई है। एक कंपनी मालिक के यहां रेड हुई है। इस कंपनी का एक ऑफिस रांची में भी है। पूछताछ के बाद ईडी को कई अहम जानकारी मिली है। उल्लेखनीय कि इससे पहले विगत छह मई, 2022 को ईडी की टीम ने रांची के विभिन्न स्थानों समेत पांच स्टेट में IAS पूजा सिंघल, उनके कारोबारी पति अभिषेक झा से जुड़े 23 ठिकानों पर एक साथ रेड हुई थी। इस रेड में ईडी की टीम ने रांची में सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर रेड कर 19.31 करोड़ रुपये नकद समेत कई दस्तावेज बरामद किये थे।
दूसरे दिन पूछताछ में पूजा सिंघल ने उगला मिनिस्टर का नाम
ED ने, दूसरे दिन की पूछताछ में पूजा सिंघल ने मनरेगा घोटाले में पूछताछ के दौरान एक मिनिस्टर का नाम लिया है। ED ने मंगलवार को उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में भूमिका और बैंक अकाउंट में जमा कैश राशि से संबंधित सवाल पूछे थे।