Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों का उत्पात,  पंचायत भवन और पुलिया को बम से विस्फोट उड़ाया

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात एक बजे नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पंचायत भवन और पुलिया को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।

Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों का उत्पात,  पंचायत भवन और पुलिया को बम से विस्फोट उड़ाया

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात एक बजे नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पंचायत भवन और पुलिया को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:Bihar:  जिनका नाम CM के लिए आता है, मेरा बेटा उन्हें भी पढ़ा सकता है: जीतन राम मांझी 

पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया के गोइलकेरा ब्लॉक की कदमडीहा पंचायत भवन को नक्सलियों ने आईडी लगाकर विस्फोट कर दिया है। इससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया। भाकपा माओवादी नेप्रतिरोध सप्ताह के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों द्वारा प्रतिरोध सप्ताह के तहत मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के बरकेला गांव के पास बम विस्फोट कर पुलिया को भी उड़ा दिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह कुईड़ा कैंप के सीआरपीएफ के साथ गोइलकेरा व सोनुवा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके है।पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले दो माह से पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन  चला रही है। इसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिली है। वहीं पुलिस नेकई आईडी बम भी बरामद किया है। कई बार पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है। इस एनकाउंटर में पुलिस को भी नुकसान हुआ है। आइईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों के कई जवान जख्मी हुए हैं।