झारखंड: स्टेट पुलिस सर्विस के ही सीनीयर अफसरों को दी जा सकती है नक्सल विरोधी ऑपरेशन की कमान, एएसपी बनाये जायेगे

झारखंड में नक्सलियों से के खिलाफ अब सेंट्रल फोर्स के अफसर की जगह स्टेट पुलिस सर्विस के ही सीनीयर अफसरों को कमान मिल सकता है। इससे संबंधित प्रोपोजल गवर्नमेंट लेवलपर विचाराधीन है। 

झारखंड: स्टेट पुलिस सर्विस के ही सीनीयर अफसरों को दी जा सकती है नक्सल विरोधी ऑपरेशन की कमान, एएसपी बनाये जायेगे
  • स्टेट गवर्नमेंट लेवल पर विचाराधीन है इससे संबंधित प्रोपोजल

रांची। झारखंड में नक्सलियों से के खिलाफ अब सेंट्रल फोर्स के अफसर की जगह स्टेट पुलिस सर्विस के ही सीनीयर अफसरों को कमान मिल सकता है। इससे संबंधित प्रोपोजल गवर्नमेंट लेवलपर विचाराधीन है। 
पुलिस डिपार्टेंट की ओर से प्रोपोजल तैयार किया गया है कि सीआरपीएफ व बीएसएफ के अफसर, जो नक्सल विरोधी ऑपरेशन में बलों का नेतृत्व करते हैं, उनके स्टेट में रहने के दौरान यहां के डीएसपी लेवल के अफसर भी ऑपरेशन के लिए ट्रेंड हो चुके हैं। डीएसपी लेवल के ये अफसर ऑपरेशन की कमान कमान संभालने की क्षमता रखते हैं। उन्हें ऑपरेशन के लिए ट्रेंड कर नक्सलियों के खिलाफ उतारा जा सकता है। ये डीएसपी प्रमोट होकर सीनियर डीएसपी या एएसपी होंगे। इन्हें खाली पड़े एएसपी (ऑपरेशन) के पोस्ट पर पोस्टिंग  किया जायेगा।प्रोपोजल है कि जहां पहले सेंट्रल फोर्स के अफसर एएसपी (ऑपरेशन) के पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे कार्यकाल पूरा होने के बाद वापस हो जायेंगे और वहां भी स्टेट पुलिस सर्विस के अफसर ही पोस्टेंड होंगे।

अभी स्टेट में आठ जिलों में एएसपी (ऑपरेशन) के पोस्ट पर सेंट्रल फोर्स के अफसर हैं। इनमें लातेहार में बीएसएफ के अफसर एएसपी (ऑपरेशन) हैं। शेष आठ जिलों में सीआरपीएफ के अफसर एएसपी (ऑपरेशन) हैं। झारखंड में 13 जिले अति नक्सल प्रभावित हैं। इनमें पांच सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, पलामू व गढ़वा में एएसपी (ऑपरेशन) नहीं हैं। वहां के एसडीपीओ व एसपी ही ऑपरेशन का लीड करते हैं। इन पांच जिलों में ही घोर नक्सल प्रभावित सारंडा व बूढ़ा पहाड़ का क्षेत्र भी आता है।

घोर नक्सल प्रभावित 13 जिले, आठ जिलों में ही सेंट्रल फोर्स के अफसर कार्यरत हैं।खूंटी, गुमला, लातेहार, दुमका, गिरिडीह, चतरा, लोहरदगा व बोकारो में सेंट्रल फोर्स के अफसर एएसपी ऑपरेशन हैं। सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, पलामू व गढ़वा में खाली है। कम नक्सल प्रभावित जिले में सरायकेला (यहां एएसपी ऑपरेशन हैं), पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, धनबाद व गोड्डा।नक्सल मुक्त जिले में कोडरमा, जामताड़ा, पाकुड़, रामगढ़, देवघर व साहिबगंज है।