झारखंड: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को आयेंगें देवघर, एयरपोर्ट व एम्स का करेंगे उद्घाटन

एम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट व एम्स का विधिवत उद्धाटन करने आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरु हो गयी है। हालांकि अभी तक पीएम के कार्यक्रम की ऑफिसियल जानाकारी सार्वनिजक नहीं किया गया है। 

झारखंड: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को आयेंगें देवघर, एयरपोर्ट व एम्स का करेंगे उद्घाटन
  • पीएम के कार्यक्रम की अभी ऑफिसियल जानकारी नहीं की गयी है सार्वजनिक
  • पीएम के संभावित दौरे की तैयारी शुरु

देवघर। पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट व एम्स का विधिवत उद्धाटन करने आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरु हो गयी है। हालांकि अभी तक पीएम के कार्यक्रम की ऑफिसियल जानाकारी सार्वनिजक नहीं किया गया है। 
यह भी पढ़ें:झारखंड: CMO का स्टाफ पुलिस स्टेशन को फोन कर जमाता है धौंस, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को लिखा

लेटर

पीएम मोदी ने ही 2018 के 25 मई को देवघर एयरपोर्ट और एम्स का आनलाइन शिलान्यास किया था। अब उनके ही हाथों उद्घाटन होने जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी lतेजी से चल रही है। चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह बुधवार को अफसरों के साथ दो दिवसीय देवघर दौरे पर पहुंचें रहे हैं। जानकारी के अनुसार चीफ सेकरटेरी 12 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी के संभावित देवघर दौरे को लेकर यहां पर चल रही तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। पीएम को  12 जुलाई को अपराह्न में बाबानगरी आने की संभावना है। वह बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के साथ देवघर में बने पूर्वोत्तर भारत के सबसे खूबसूरत इंटरनेशनल देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के साथ ही देवघर एयरपोर्ट से यात्री विमान उड़ान भरने लगेंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वहीं पीएम एम्स के 200 बेड वाले वार्ड का भी उद्घाटन करेंगे। पूर्व मंन एम्स की ओपीडी का उद्घाटन किया गया था। जहां अभी पेसेंट का इलाज नियमित रूप से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाता है। पीएम के हाथों प्रसाद योजना के तहत देवघर में निर्मित योजनाओं का भी उद्घाटन संभव है। लगभग काम पूर्ण हो चुके हैं। इन जगहों में भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 
सीएम हेमंत सोरेन 13 जुलाई को विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे। 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। दो वर्षों के बाद बाबानगरी में लगने वाले मासव्यापी मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों की भी समीक्षा चीफ सेकरटेरी करेंगे।

निशिकांत दूबे ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का किया समीक्षा
गोडड्डा एमपी डा.निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्धाटन करने वाले हैं। एमपी ने फेसबुक व ट्वीटर पर यह सूचना सार्वजनिक की है। पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा की जा रही है। इसी सिलसिले में देवघर कालेज मैदान, एम्स और एयरपोर्ट का निरी क्षण किया गया है। वहां की तैयारियों को देखा गया। नागर विमानन विभाग के सचिव भी दिल्ली से गुरुवार को आ रहे हैं। एमपी ने यहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा, एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट इंचार्ज समेत पदस्थापित सीनियर आफिसर के साथ बैठक कर तैयारी पर विस्तृत चर्चा किया। इससे पहले एम्स पहुंचकर एमपी ने एक्सक्युटिव डयरेक्टर डा . सौरभ वार्ष्णेय के साथ तैयारियों की समीक्षा की  एमपी ने ट्वीट किया है कि पीएम नरेंद्र 12 जुलाई की दोपहर दो बजे देवघर कालेज में झारखंड की जनता को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के लिए सज रहा सर्किट हाउस का सीएम सुइट

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर 12 जुलाई को पीएम मोदी बाबा मंदिर भी जा सकते हैं। इसको देखते हुए देवघर सर्किट हाउस को सजाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से  सर्किट हाउस के रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग द्वारा सर्किट हाउस में सीएम सुइट को एक दिन के लिए पीएम सुइट बनाने की तैयारी चल रही है. सीएम सुइट को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है।

रांची के लिए विमान भर सकती है उड़ान

बताया जा रहा है कि 12 जुलाई से कोलकाता के अलावा रांची के लिए भी फ्लाइट उड़ान भर सकती है। देवघर एयरपोर्ट से पहली पैसेंजर फ्लाइट कोलकाता की शुरू होगी। इसको लेकर इंडिगो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो रही है। वहीं, देवघर से रांची के लिए विमान के उड़ान भरने की संभावना बढ़ी है।

देवघर एयरपोर्ट में फ्लाइट का फाइनल कैलिब्रेशन, 12 जुलाई से रांची के लिए भी शुरू हो सकती है प्लेन
देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले नौ सीटर फ्लाइट का कैलिब्रेशन किया गया। दिल्ली के सफदरगंज से आयी फ्लाइट ने लगभग दो घंटे तक देवघर एयरपोर्ट के रन-वे में सभी टेक्नीकल प्वाइंट का कैलिब्रेशन किया। इस दौरान फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग का एप्रोच का कैलिब्रेशन और एयरपोर्ट का ओरिएंटेशन समेत दोनों छोर से एयर ट्रैफिक डिस्टेंस का आकलन किया गया है।दोनों छोर से चार बार टेकऑफ और लैंडिंग करायी गयी। इस दौरान कैलिब्रेशन में कोई बाधा नहीं आयी। टेक्निकल रूप से कैलिब्रेशन पूरी तरह से सफल रहा है।कैलिब्रेशन की रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ-साथ चार एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया और विस्तारा को भेजी जायेगी। एयरलाइंस कंपनियां इस रिपाेर्ट का स्टडी कर अपनी फ्लाइट का टेकऑफ और लैंडिंग करायेगी।  इससे पहले भी देवघर एयरपोर्ट का पहला कैलिब्रेशन फरवरी माह में हुआ था।