Jharkhand: होली में 139 करोड़ रुपये की शराब पी गये लोग
झारखंड में इस वर्ष होली के मौके पर लोग 139 करोड़ रुपयेकी शराब पी गये। यह आंकड़ा एक से सात मार्च तक का है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का आंकड़ा बताता है कि झारखंड में एक से पांच मार्च तक 69 करोड़ वहीं छह-सात मार्चके बीच 70 करोड़ रुपये की शराब बेची गई।
- 5.80 करोड़ की शराब गटक गये धनबादवासी
रांची। झारखंड में इस वर्ष होली के मौके पर लोग 139 करोड़ रुपयेकी शराब पी गये। यह आंकड़ा एक से सात मार्च तक का है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का आंकड़ा बताता है कि झारखंड में एक से पांच मार्च तक 69 करोड़ वहीं छह-सात मार्चके बीच 70 करोड़ रुपये की शराब बेची गई।
यह भी पढ़ें:Bihar: BJP के जिलाध्यक्षों के मनोनयन में जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश
दो दिन में 70 करोड़ की शराब बिकी
होली के मौके पर दो दिन यानी छह और सात मार्च को मिलाकर कुल 70 करोड़ रुपयेकी शराब बिकी। इनमें से छह मार्च को 26 करोड़ वहीं सात मार्च को 44 करोड़ रुपये की शराब बिकी। इन दो दिनों में रांची में सर्वाधिक 12 करोड़ रुपयेकी शराब की बिक्री हुई।
शराब की बिक्री में रांची रहा नंबर-1
होली के मौके पर जहां राजधानी रांची शराब की बिक्री के मामलेमें नंबर-1 रही। शराब की खपत के मामले में धनबाद दूसरे व हजारीबाग तीसरे नंबर पर रहा । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने मार्च महीने में ही 350 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री का लक्ष्य तय किया है।
धनबाद में पांच करोड़ 80 लाख की शराब बिकी
धनबाद में लोगों ने होली के मौके पर पांच करोड़ 80 लाख रुपये की शराब पी है। छह व सात मार्च को दो दिनों तक जिले की शराब दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। इस दौरान छह मार्च को दो करोड़ 74 लाख रुपये और सात मार्च को तीन करोड़ छह लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई।उत्पाद विभाग धनबाद के के सहायक आयुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि इस बार जिले में होली पर पांच करोड़ 80 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है।