झारखंड: रमेश बैस ने स्टेट के 10वें गवर्नर के रूप में ली शपथ

रमेश बैस ने बुधवार को झारखंड के 10वें गवर्नर के रूप में शपथ ली। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन ने रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में उन्हें पद एवं गोपनीयता की दिलाई। 

झारखंड: रमेश बैस ने स्टेट के 10वें गवर्नर के रूप में ली शपथ

रांची। रमेश बैस ने बुधवार को झारखंड के 10वें गवर्नर के रूप में शपथ ली। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन ने रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में उन्हें पद एवं गोपनीयता की दिलाई। 

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, स्टेट के सभी मिनिस्टर, अफसर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। गवर्नर रमेश बैस के परिवार के लोग भी इस मौके पर उपस्थित रहे। एक सप्ताह पूर्व ही रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। रमेश बैस मंगलवार शाम ही रांची पहुंचे हैं। 

 
सात बार एमपी रहे हैं बैस
छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी रमेश बैस इससे पहले वे त्रिपुरा के गवर्नर थे। पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करनेवाले रमेश बैस सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। बीजेपी गवर्नमेंट में कई टर्म सेंट्रल मिनिस्टर भी रहे हैं। वह रासायनिक एवं उर्वरक, सूचना एवं प्रसारण, खान, पर्यावरण एवं वन जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बैस अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं।