Jharkhand:Ranchi Land Scam: रांची के बर्लिन हॉस्पिटल में ED का सर्वे, दस्तावेजों की छानबीन
झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में सर्वे की है। ईडी अफसरों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेज की जांच की।
- जांच के दौरान मिली थी जमीन खरीद-बिक्री में जालसाजी की जानकारी !
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को बरियातू रोड स्थित बर्लिन हॉस्पिटल में सर्वे की है। ईडी अफसरों ने बर्लिन हॉस्पिटल की जमीन से संबंधित दस्तावेज की जांच की।
यह भी पढ़ें:Bihar : एक्सिस बैंक से 16.50 लाख लूटकर भाग निकले क्रिमिनल, पुलिस आर्म्स ताने सरेंडर की अपील करती रह गई
जानकार सोर्सेज का कहना है कि जमीन घोटाले की जांच के क्रम में ही ईडी केा बर्लिन हॉस्पिटल की जमीन की खरीद-बिक्री में भी जलसाजी की जानकारी मिली थी। इसकी छानबीन चल रही है। ईडी को अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है। ईडी ने हॉस्पिटल की जमीन के कागजात और नक्शे की भी जांच की। ईडी ने हॉस्पिटल की जमीन अमीन से मापी भी करवाया है।
भानु प्रताप से पूछताछ मिली थी जानकारी
ईडी के ऑफिसियल सोर्सेज के अनुसार, पूर्व में जमीन घोटाले में अरेस्ट बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने ही उक्त जमीन के बारे में जानकारी दी थी। भानु के घर से भी भारी मात्रा में जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले थे तब भानु प्रताप प्रसाद अरेस्ट किये गये थे। उनपर रांची के सदर पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज हुई थी। इसके आधार पर ईडी ने नया ईसीआइआर किया था।
ईसीआइआर में जांच के दौरान ईडी को जानकारी मिली कि बड़गाईं अंचल का खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन गलत तरीके से खरीदी गई। जमीन की खरीद भी बाजार मूल्य से काफी कम पाई गई। पहले उक्त जमीन को डॉ. नलिनी रंजन सिन्हा व ऊषा सिन्हा ने खरीदा था। उसके बाद उनसे प्रीति कुमार व टीएम ठाकुर ने जमीन खरीदी। ईडी को सूचना मिली है कि उक्त जमीन की प्रकृति बदलकर उसकी खरीद-बिक्री हुई है और उस जमीन पर बर्लिन हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है।