झारखंड: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का खुलासा, पांच आरोपी अरेस्ट, पर्स व मोबाइल बरामद

झारखंड के चाईबासा एयरपोर्ट मैदान में 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (27) से गैंररेप का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एयरपोर्ट के समीप रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इस घटना में एक 13 वर्षीय ना व एक 17 वर्षीय किशोर भी शामिल था। घटना में शामिल दो आरोपी फिलहाल फरार हैं। एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।

झारखंड: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का खुलासा, पांच आरोपी अरेस्ट, पर्स व मोबाइल बरामद
  • घटना में दो नाबालिग भी था शामिल

चाईबासा। झारखंड के चाईबासा एयरपोर्ट मैदान में 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (27) से गैंररेप का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एयरपोर्ट के समीप रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इस घटना में एक 13 वर्षीय ना व एक 17 वर्षीय किशोर भी शामिल था। घटना में शामिल दो आरोपी फिलहाल फरार हैं। एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:बिहार: आरा नगर निगम के पार्षद और मेयर चोर-डकैत, क्यों चुनते हैं ऐसे वार्ड पार्षद?
पुलिस ने एयरपोर्ट के निकट ग्राम शालीहातु निवासी शिवशंकर करजी उर्फ बाज (22 वर्ष), सुरेन देवगम (20 वर्ष), पुरमी देवगम उर्फ सेटी (19 वर्ष ), प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो (21 वर्ष) व सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा (19 वर्ष) को अरेस्ट किया है।  शिवशंकर करजी की निशानदेही पर उसके आवास से युवती का छीना गया वॉलेट, वॉलेट में रखा नगद 45 सौ रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, युवती का तीन पासपोर्ट साइट फोटो व घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये वस्त्र को बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों, बालक व किशोर ने युवती से गैंग रेप में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। युवती 20 अक्टूबर की देर शाम अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शहर से पांच किलोमीटर दूर सुनसान स्थान एयरपोर्ट मैदान गयी थी। एयरपोर्ट से सटे शालीहातु गांव के युवक मैदान में नशा करने वाले लोगों का विरोध करते थे। युवती व उसके ब्याय फ्रेंडबातचीत कर रहे थे। इस बीच आठ-10  लोग उनके पास आ धमके। उन्होंने पहले उन दोनों के साथ मारपीट की। फिर पीड़िता को जबरन सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप किया। 

युवती व उसका ब्वॉय फ्रेंड दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर

पीड़िता बेंगलुरु में कार्यरत है। वर्क फ्रॉम होम के तहत ये चाईबासा स्थित अपने आवास में रहकर कंपनी का काम कर रही है। युवती का ब्वॉयफ्रेंड भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने खुलासा के लिए एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
कार्रवाई में शामिल पुलिस अफसर

सुमित कुमार अग्रवाल, एएसपी चाईबासा, दिलीप खलखो, एसडीपीओ सदर चाईबासा, इकुड डुंगडुंग, एसडीपीओ जगन्नाथपुर, थाना प्रभारी सदर, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सदर अंचल, बिरेंद्र कुमार नोवामुंडी अंचल, एसआइ चन्द्रशेखर कुमार, चक्रधरपुर अंचल, पवन चंद्र पाठक थाना प्रभारी चाईबासा मु., एसआइ तनुश्री भट्ट महिला थाना प्रभारी चक्रधरपुर, रवि रंजन थाना प्रभारी झींकपानी, सागेन मुर्मू, थाना प्रभारी, टोन्टो, रंथू उरांव ओपी प्रभारी पाण्ड्राशाली, महिला एसआइ उपमावती तिर्की सदर थाना, सौरभ कुमार ठाकुर सदर थाना, अभिषेक कुमार, मुफ्फसिल थाना, सत्यम कुमार, मुफस्सिल थाना, दशरथ महतो मुफ्फसिल थाना, एसआइ मंजेश कुमार सिंह टोन्टो थाना।