धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथुट फिनकॉर्प(फाइनेंस) में मंगलवार की सुबह पांच क्रिमिनलों ने डकैती का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हुई एनकाउंटर में क्रिमिनल मारा गया। पुलिस ने दो क्रिमिनलों को दबोच लिया। दो क्रिमिनल भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही एससएपी संजीव कुमार, एसपी रिष्मा रमेशन समेत अ न्य पुलिस अफसर मौक पर पहुंच छानबीन की।
पुलिस गिरफ्त में आये दोनों क्रिमिनलों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिली सूचना पर फरार क्रिमिनलों की खोज में पुलिस रेड कर रही है। धरपकड़ में एक क्रिमिनल को चोट लगी है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल बिहार के लखीसराय के बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि दो-तीन लोग मौके से फरार हो गए। अपराधी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा के पास स्थित मुथूट फिनकॉर्प का ऑफिस के खुलते ही मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे पांच क्रिमिनल अंगर घुस गये। आर्म्स दिखा गोल्ड निकालने की कोशिश करने लगे। क्रिमिनलों के बारे में फोन पर बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह को सूचना दी गयी। इंस्पेक्टर पीके सिंह एक पुलिस कांस्टेबल के साथ चंद मिनट में मुथुट फाइनेंस के ऑफिस पहुंच गये। पलिस को देख क्रिमिनल भागने लगे।इंस्पेक्टर व जवान को निशाना बना क्रिमिनल ने फायरिंग की। पुलिस की जबावी फायरिंग में एक क्रिमिनल को गोली लगी वह जमीन पर गिर गया।
पुलिस ने भाग रहे दो अन्य क्रिमिनलों को दबोच लिया। क्रिमिनलों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। मारपीट व गुथम-गुत्थी होने लगी। लोगों की भीड़ जुट गयी। क्रिमिनलों का दल चारों ओर से घिर गया। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन से अन्य पुलिस अफसर व जवान भी मौक पर पहुंच गये। दो अन्य क्रिमिनल भागने में सफल रहे। एसएसपी संजीव कुमार, एसपी रिष्मा रमेशन मौके पर पहुंच छानबीन की। एनकाउंटर के दौरान क्रिमिनलों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है।
इंस्पेक्टर पीके सिंह ने किया एनकाउंटर
इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज के प्रभारी पीके सिंह, उनके बॉडीगार्ड उत्तम कुमार व मुंशी गौतम ने क्रिमिनलों से लोहा लिया। पीके सिंह की गोली से क्रिमिनल की मौत हुई। फायरिंग में मुथूट फिनकॉर्प के मैनेजर विक्रम राज भी जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिमिनल कुछ भी नहीं ले जा सके। पुलिस की सक्रियता से बड़ी वारदात टल गई। घायल बैंक मैनेजर को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
पुलिस को फोन पर मिली सूचना
बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि घटना के बारे में फोन पर जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचा तो क्रिमिनलों ने हमला व फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक क्रिमिनल मारा गया है।
मुथूट फिनकॉर्प का ऑफिस बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। इससे तीन दिन पहले क्रिमिनलों ने धनसार पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजन ज्वेलस से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूट लिया था। वहीं मुथूट फिनकॉर्प कंपनी भी गोल्ड गिरवी रखकर बतौर लोन रुपये देती है।