धनबाद: पुलिस की सक्रियता व बहादुरी से मुथूट फिनकॉर्प में डकैती विफल, क्रिमिनलों के पास मिले फर्जी ID:SSP
कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया में मुथूट फिनकॉर्प में क्रिमिनलों की डकैती की प्लानिंग पुलिस की सक्रियता व बहादुरी से विफल हो गयी। पुलिस ने क्रिमिनल को ढेर करते हुए अन्य दो को खदेड़ कर धर दबोचा। यह बातें SSP संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में कही। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन व बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह व अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया में मुथूट फिनकॉर्प में क्रिमिनलों की डकैती की प्लानिंग पुलिस की सक्रियता व बहादुरी से विफल हो गयी। पुलिस ने क्रिमिनल को ढेर करते हुए अन्य दो को खदेड़ कर धर दबोचा। यह बातें SSP संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में कही। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन व बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह व अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:झारखंड: धनबाद बैंक मोड़ मुथुट फाइनेंस में डकैती का प्रयास, एनकाउंटर एक क्रिमिनल ढेर, दो अरेस्ट
एएसपी ने कहा कि पुलिस ने तत्परता और बहादुरी का परिचय दिया है।उन्होंने बताया कि पांच क्रिमिनल मुथूट फिनकॉर्प (फाइनेंस) में लूटपाट करने के लिए घुसे थे। बैंक मोड़ पुलिस को क्रिमिनलों के बारे में सूचना मिल गई। बैंक मोड़ थानेदार सह इंस्पेक्टर पीके सिंह एक मिनट के अंदर पलक झपकते ही दो पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस के आने की भनक लगते ही क्रिमिनलों का दल फायरिंग करते वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग कियाष पुलिस की गोली से एक क्रिमिनल वहीं ढेर हो गया। फायरिंग कर रहे दो क्रिमिनलों पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया। दो अन्य क्रिमिनल भागने में सफल रहे।
एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनलों के पास से ऑटोमैटिक पिस्टल मिले हैं। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से मिले आधार कार्ड में एक का नाम निर्मल सिंह पवार इंदौर मध्य प्रदेश तो दूसरे का गुंजन कुमार लालगंज रांची दर्ज है। जबकि इनसे पूछताछ करने पर निर्मल अपना नाम आसिफ समस्तीपुर तो गुंजन अपना नाम राघव लखीसराय बता रहा है। अब भी यह जांच का विषय है। संबंधित जिलो से दोनों के नाम व ठिकाने का पता लगाया जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनलों पास से कई तरह के औजार भी मिले हैं। कई नंबर प्लेट मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से इस गिरोह के द्वारा ज्वेलर्स दुकानों का रेकी किया जा रहा था। धनबाद के धनसार मुहल्ला में यह किराये का घर लेकर रह रहे थे। मौके से फरार हुए दो क्रिमिनलों के बारे में भी पुलिस को डिटेल मिल चुका है। उन्होंने कहा कि घटना अंजाम देकर इनके द्वारा तुरंत बाइक का नंबर प्लेट बदल दिया जाता है। पुलिस ने इनके पास से कई नंबर प्लेट जब्त किया है।
बैंकमोड़ थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए डकैतों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर अहम जानकारी मिल रही है, उस पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वारदात को रोकने, क्रिमिनल को मार गिराने व अरेस्केट करने के लिए लिए बैंकमोड़ थानेदार डाॅक्टर प्रमोद कुमार सिंह, मुंशी गौतम सिंह एवं पुलिस कांस्टेबल सुमित कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा। वह विभाग को अनुशंसा करेंगे।