झारखंड: खुंटी से SDM सैयद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का अरोप, FIR दर्ज, आरोपी IAS पुलिस कस्टडी में

रखंड कैडर के 2019 बैच के IAS फसर सह खुंटी के SDM सैयद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। रियाज अहमद पर किस करने की कोशिश और छेड़खानी की कोशिश करने का आरोप है। खूंटी जिले में आईआईटी मंडी से इंटर्नशिप करने आई एक छात्रा ने एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी एसडीएम को कस्टडी में ले लिया है। 

झारखंड: खुंटी से SDM सैयद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का अरोप, FIR दर्ज, आरोपी IAS पुलिस कस्टडी में

रांची। झारखंड कैडर के 2019 बैच के IAS फसर सह खुंटी के SDM सैयद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। रियाज अहमद पर किस करने की कोशिश और छेड़खानी की कोशिश करने का आरोप है। खूंटी जिले में आईआईटी मंडी से इंटर्नशिप करने आई एक छात्रा ने एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी एसडीएम को कस्टडी में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: हुबली के होटल में Vastu specialist चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर मर्डर
खूंटी पुलिस एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस  एसडीएम को कस्टडी में लेकर  पूछताछ कर रही है। पुलिस ने खूंटी के सीजेएम की कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया है। पीड़िता हिमाचल प्रदेश की है। वह एकेडमिक टूर पर आयी थी। एसडीएम पर शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की वाइफ धनबाद की रहनेवाली हैं। रियाज की  वाइफ भी वर्तमान में  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम हैं। 2019 बैच के आइएएस अफसर एसडीएम सैयद रियाज अहमद 21 जुलाई 2021 को खूंटी एसडीएम के पदभार ग्रहण किया था। रियाज अहमद मूल रूप से नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

यह है मामला
बताया जाता है कि घटना पिछले दो जुलाई की है। छात्रा डीसी ऑ्रफिस में ट्रेनिंग के लिये आयी थी। इसी दौरान रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया था। पार्टी के बहाने एसडीएम ने महिला के साथ अश्लील बातें की। छेड़छाड़ का प्रयास किया। किसी तरह महिला वहां से बचकर निकल गयी। पीडि़ता ने चार जुलाई को पुलिस स्टेशन में एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ कंपलेन की है। इस मामले में एसडीओ पर 376D, 376A, 323, 504, 506, आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की सेक्शन लगी है।छात्रा ने पुलिस को दी गयी कंपलेन में कहा है कि एसडीएम ने उन्हें किस करने और उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। वह उन्हें गलत नजर से घूर रहे थे। पुलिस का कहना है कि देर रात सभी लोग पार्टी कर रहे थे। इस दौरान एक टाइम ऐसा आया कि पार्टी में कम लोग ही बचे थे। उस दौरान ही खूंटी एसडीएम ने गलत व्यवहार किया। लड़की आईआईटी मंडी की रूरल डेवलपमेंट की छात्रा है। वहां से झारखंड के खूंटी एक महीने की इंटर्नशिप के लिए आई है। एनजीओ में वो इंटर्नशिप कर रही है।