Jharkhand: मिड टर्म ट्रेनिंग पर जायेंगे झारखंड कैडर के छह IPS अफसर
झारखंड कैडर के छह IPS अफसर मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जायेंगे। मिड टर्म ट्रेनिंग ट्रेनिंग 15 मई से शुरू होगी, जो तीन सप्ताह तक चलेगी।
रांची। झारखंड कैडर के छह IPS अफसर मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जायेंगे। मिड टर्म ट्रेनिंग ट्रेनिंग 15 मई से शुरू होगी, जो तीन सप्ताह तक चलेगी।
यह भी पढ़ें:Bihar: मुजफ्फरपुर में अनकंट्रोल ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर
झारखंड से मिड टर्म ट्रेनिंग पर जाने वाले IPS अफसरों में एक आइजी व पांच डीआईजी शआमिल हैं। इनमेंआईजी अपरेशन एवी होमकर, डीआईजी जैप सुनील भास्कर, डीआईजी सीआईडी एम तमिलवानन, डीआईजी कार्मिक विजयालक्ष्मी, डीआईजी एसीबी शैलेंद्र सिन्हा और जैप 2 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा का नाम हैं।