झारखंड: विशिष्ट गणमान्य, लोगों को बॉडीगार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए नये सिरे से बनी स्टेट लेवल कमेटी

झारखंड सरकार ने विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए बॉडीगार्ड, सिक्युरिटी गार्डों की प्रतिनियुक्ति के लिए मार्गदर्शन एवं मापदंड निर्धारित करने के लिए नये सिरे से स्टेट लेवल कमेटी का गठन किया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में 11 मार्च 2003 को जारी नोटिफिकेशन में संशोधन किया है।

झारखंड: विशिष्ट गणमान्य, लोगों को बॉडीगार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए नये सिरे से बनी स्टेट लेवल कमेटी

रांची। झारखंड सरकार ने विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए बॉडीगार्ड, सिक्युरिटी गार्डों की प्रतिनियुक्ति के लिए मार्गदर्शन एवं मापदंड निर्धारित करने के लिए नये सिरे से स्टेट लेवल कमेटी का गठन किया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में 11 मार्च 2003 को जारी नोटिफिकेशन में संशोधन किया है।

धनबाद: सिंदरी में हर्ल का निर्माण मई के मध्य में हो जायेगा पूरा, जून से शुरू होगा यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन
अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को नई समिति का अध्यक्ष बनाया है। समिति में एडीजी स्पेशल ब्रांच, आईजी,जो डीजी द्वारा प्राधिकृत किये गये होंगे उसे सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में होम सेकरेटरी राजीव अरूण एक्का के साइन से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
इस कारण किया गया बदलाव
झारखंड सरकार ने झारखंड हाइकोर्ट के पारित आदेश के आलोक में 11 मार्च 2003 को विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति,सरकारी व गैर सरकारी व्यक्तियों को अंगरक्षक मुहैया कराने के लिए गाइडलाइन तय करने के लिए एक समिति बनायी थी। इस समिति में आयुक्त एवं सचिव गृह को अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक,सुरक्षा जो डीजीपी के द्वारा प्राधिकृत किए गये थे और तत्कालीन एडीजी बीडी राम को सदस्य बनाया गया था। 
ऐसे में उक्त राज्यस्तरीय समिति के सर्कुलर में एक सदस्य बीडी राम को उनके नाम से अधिसूचित करने के कारण समिति के कार्यान्वयन में कानूनी अड़चन आ रही थी। बीडी राम बाद में डीजीपी भी बने और फिर 2011 में रिटायर भी हो गये। वर्तमान में वे बीजेपी से एमपी भी हैं। स्टेट गवर्नमेंट ने बीडी राम के रिटायरमेंट के 12 साल तक सर्कुलर में संशोधन नहीं किया,जिससे कई वैधानिक अड़चन सामने आयी। अब इसी आलोक में अब नये सिरे से समिति में बदलाव किया गया है। हालांकि, 11 मार्च 2003 के बाकी प्रावधान को यथावत रखा गया है।