धनबाद: सिंदरी में हर्ल का निर्माण मई के मध्य में हो जायेगा पूरा, जून से शुरू होगा यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड हर्ल के सिंदरी उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य मई 2022 के मध्य तक पूरा हो जायेगा। हर्ल के ग्रुप जेनरल मैनेजर कामेश्वर झा ने कहा है कि 14 मार्च तक प्रोजेक्ट का 94.5 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट, कन्वेयर वैगिंग बिल्डिंग का मेकेनिकल पार्ट और बैगिंग बिल्डिंग बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मई के मध्य तक पूरा हो जाने की संभावना है।
धनबाद। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड हर्ल के सिंदरी उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य मई 2022 के मध्य तक पूरा हो जायेगा। हर्ल के ग्रुप जेनरल मैनेजर कामेश्वर झा ने कहा है कि 14 मार्च तक प्रोजेक्ट का 94.5 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट, कन्वेयर वैगिंग बिल्डिंग का मेकेनिकल पार्ट और बैगिंग बिल्डिंग बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मई के मध्य तक पूरा हो जाने की संभावना है।
झारखंड: डीजल चोर से TSPC का जोनल कमांडर बन गया भीखन गंझू, तीन जिले में दर्ज हैं 19 मामले
न्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का डीएम प्लांट, अमोनिया प्लांट और यूरिया प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 28.5 मेगावाट क्षमता के कैप्टिव पावर प्लांट के दोनों यूनिट का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल भी सफलता पूर्वक किया जा चुका है। मई 2022 के मध्य में ही अमोनिया और यूरिया प्रोडक्शन का ट्रायल शुरू किया जायेगा।
जीएम ने कहा कि अमोनिया और यूरिया का प्रोडक्शन ट्रायल काफी जटिल प्रक्रिया है।अमोनिया और यूरिया प्रोडक्शन के ट्रायल के दौरान लगातार 72 घंटे तक पूर्ण क्षमता पर ट्रायल किया जायेगा। इसी क्रम में किसी भी समयलगातार 45 मिनट तक प्लांट को ओवर लोड पर चलाया जायेगा। इन दोनों मानकों पर सफलता के बाद ही यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जून के पहले सप्ताह में यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किए जाने की संभावना है।