झारखंड: ACB में पेंडिंग मामलों में डिस्पोजल में आयेगी तेजी, DG ने लीगल टीम से लिया परामर्श  

ACB के डीजी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक अशोक गुप्ता से उनके ऑफिस में मुलाकात कर कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी ली। कोर्ट में पेंडिंग मामलों की सुनवाई में अब तेजी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 

झारखंड: ACB में पेंडिंग मामलों में डिस्पोजल में आयेगी तेजी, DG ने लीगल टीम से लिया परामर्श   

रांची। ACB के डीजी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक अशोक गुप्ता से उनके ऑफिस में मुलाकात कर कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी ली। कोर्ट में पेंडिंग मामलों की सुनवाई में अब तेजी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 

यह भी पढ़ें:IRCTC से ट्रेन की आनलाइन टिकट बुक करने वालों को बड़ी राहत,  एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 टिकट
एसीबी के स्पेशल कोर्ट में वर्तमान में लगभग एक दर्जन से ज़्यादा ऐसे मामले हैं जिसमें अभियोजन पक्ष यानी ACB की ओर से गवाही और केस डायरी समेत अन्य दस्तावेज समय पर कोर्ट नहीं पहुंच रहे। लगभग ढाई सौ से अधिक मामलों की सुनवाई ACB कोर्ट में चल रही है। इन मामलों के डिस्पोजल में ACB की भूमिका का सही तरीक़े से निर्वाहन हो सके इसके लिए ACB के DG ने लीगल टीम से परामर्श लिया।
एसीबी के डीजी अजय कुमार सिंह ने कहा, स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर( विशेष लोक अभियोजक) अशोक गुप्ता के ऑफिस में बात हुई है। कोर्ट में जितने भी पुराने मामले हैं उन सभी पेंडिंग मामलों पर अब तेजी लायी जायेगी, ताकि लंबित मामलों का अब समय निस्तारण हो सकेगा।

विशेष लोक अभियोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि कोर्ट में ढाई सौ से अधिक मामले में चल रही है। एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले हैं जो लंबे अरसे से कोर्ट में पेंडिंग है। इन मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इन तमाम मामलों पर एसीबी के डीजी से बातें हुई है। संभावना है कि जल्द से जल्द इन मामलों पर भी सुनवाई शुरू होगी। ACB की ओर से अदालती कार्यवाही में तेज़ी लाने में भी मदद मिलेगी।