झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन से मिले यूनिसेफ के अफसर, कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए दिए मेडिकल उपकरण
यूनिसेफ इंडिया के अफसरों ने शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यूनिसेफ के अफसरों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण चिकित्सीय उपकरण सौंपा।
रांची। यूनिसेफ इंडिया के अफसरों ने शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यूनिसेफ के अफसरों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण चिकित्सीय उपकरण सौंपा।
सीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन से यूनिसेफ इंडिया के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। अफसरों ने यूनीसेफ की ओर से #coronavirus से निपटने हेतु #आरटीपीसीआर मशीन, 20 लाख थ्री लेयर सर्जिकल मास्क, 800 ऑक्सजीन कंसंट्रेटर, दो वाकिंग कूलर, एक वाकिंग फ्रीजर, 90 आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, 27 डीपफ्रीजर समेत अन्य उपकरण सौंपा।